Latest:
उधमसिंह नगर

नौकरी दिलाने के नाम पर 36.50 लाख की ठगी। आरोपी पर केस दर्ज,पहले भी सात लोगों से ठगी कर चुका है आरोपी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में सरकारी व संविदा में नौकरी दिलाने के नाम दस लोगों से 36 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व भी इसी व्यक्ति पर सात लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी सुरेश चंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी मुलाकात गांव के ही मनोज रावत उर्फ बाबी रावत के माध्यम से अजय साहनी से हुई। कुछ दिनों तक अजय साहनी से बराबर मुलाकात होने पर उसने कहा कि अगर घर के रिश्तेदार हो तो उन लोगों को वह सरकारी व संविदा में नौकरी लगवा देगा। तब उसने अपने निकटतम रिश्तेदार दस लोग इकट्ठा किए जिसमें अजय साहनी ने दो बच्चों को सरकारी नौकरी व आठ बच्चों को संविदा में नौकरी लगाने की बात की।
आरोप है कि उसके बाद दस लोगों से 36 लाख 50 हजार रुपये इकट्ठे करके मनोज रावत उर्फ बाबी रावत के सामने अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी को काशीपुर के एक होटल में दिए। आरोप है कि साहनी ने दस लोगों के विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र दिए, सभी लोगों से कहा कि जिस-जिस विभाग के नियुक्ति पत्र है उस विभाग में जाओगे जब वह फोन करेंगे। उसके बाद अजय साहनी ने कहा तकनीकी खराबी होने के कारण बच्चों को नियुक्ति नहीं मिली। बाद में अजय साहनी बच्चों को नियुक्तिपत्र देने के लिए आए दिन टालमटोल करता रहा।
इसके बाद अजय साहनी ने कहा कि नौकरी न मिलने पर नवंबर 2022 तक पैसा वापस कर देगा। उसकी ओर से बच्चों को दिए गए स्वयं के नाम के चेक बाउंस हो चुके हैं लेकिन अब तक पैसा वापस नहीं किया है। पीड़ित ने अजय साहनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई। इधर सीओ वीर सिंह ने बताया कि आरोपी नौसर निवासी अजय साहनी के खिलाफ 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
सबको रोता छोड़ गया सन्नी: मरने से पहले फेसबुक पर लगाई स्टोरी, ‘आज अंतिम दिन’; इसके बाद मौत को लगाया लिया गले
मृतक का नाम नरेंद्र यादव उर्फ सन्नी (22) है। वह महोबा के कवरई थाना क्षेत्र के सुराहा गांव का रहने वाला था। सुसाइड से पहले
पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ दर्ज हो चुकी है ठगी की रिपोर्ट
खटीमा। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पूर्व में भी पुलिस ने आरोपी अजय साहनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी मनोज रावत ने पुलिस को दी तहरीर देकर सात लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने आरोपी अजय साहनी उर्फ इंद्रजीत साहनी के खिलाफ धारा 420, 504,506 के तहत केस दर्ज किया था।

error: Content is protected !!