Latest:
उधमसिंह नगर

नौकरी दिलाने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी।पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में नौकरी लगाने की एवज में साढ़े तीन लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमाऊं वार्ड संख्या सात निवासी पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र ने 2014-15 में गाजियाबाद से बीटेक किया था। उसका पुत्र आईटी कम्पनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार दे रहा था। इसी दौरान मई 2017 में उसके चचेरा भाई कुंजन पोखरिया ने उसे फोन किया कि उसका रितेश पांडे नाम व्यक्ति जान पहचान है वह उसके पुत्र की कहीं भी नौकरी लगवा सकता है, उसकी ऊपर तक अच्छी जान पहचान है। कुंजन पोखरिया ने 26 मई 2017 को उसे हल्द्वानी अपनी ऑफिस में बुलाया। वहीं रितेश पांडे नामक व्यक्ति को भी बुला लिया। वह इनके बातों के जाल में फंस कर इनके बहकावे में आ गया और उन्होंने पुत्र को नौकरी लगवाने के एवज में सात लाख रुपये का खर्चा बताया। कहा कि साढ़े तीन लाख रूपये पहले भुगतान करना होगा तथा शेष भुगतान नौकरी लगने के बाद देने को कहा और नौकरी नहीं लगने पर रुपये वापस करने की बात कहीं गई। अगले दिन कुंजन पोखरिया द्वारा रितेश पांडे का आईडीबीआई बैंक हल्द्वानी शाखा का खाता नंबर उसे दिया और उसमें साढ़े तीन लाख रूपये भेजने को कहा। 29 मई 2017 को उसने एनईएफटी द्वारा साढ़े तीन लाख रूपये दिए गये खाते में भेज दिए। एक हफ्ते बाद कुंजन पोखरिया ने उसे पुत्र के स्कूल सर्टीफिकेट लेकर हल्द्वानी बुलाया। रितेश पांडे को बेटे के 10 वीं और 12 वीं के अंक तालिका व सनद कुंजन पोखिरिया के द्वारा दे दिए। उसके बाद वह कुंजन पोखरिया को फोन द्वारा नौकरी के बारे में पूछता तो कहता कि रितेश पांडे से बात हुई है और नौकरी की कार्रवाई चल रही है जल्द ही नौकरी लग जाएंगी। दो माह बीतने के बाद भी पुत्र की नौकरी नहीं लगी तो फोन द्वारा कुंजन से पूछने पर कहता कि रितेश पांडे से बात हुई है, जल्दी नौकरी लग जाएंगी। इसके बाद भी वह उन लोगों पर भरोसा करता रहा। करीब एक डेढ़ साल बाद कुंजन पोखरिया से मैंने कहा रितेश पांडे का फोन नम्बर दो में खुद भी बात करता हूं। कुंजन पोखरिया ने उसे रितेश पाण्डे का फोन नंबर दिया। जब उसने रितेश पांडे से बात की तो वह बोला कार्रवाई चल रही है और जल्दी नौकरी लग जाएंगी। इसके बाद जब रितेश पांडे को फोन किया तो वह फोन नहीं उठाता है और फोन को बंद करके रख देता है। रुपये वापस मांगने पर रुपये भी वापस नहीं कर रहे हैं। आरोप लगाया कि उक्त दोनों लोगों ने नौकरी के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी से ठगी करके साढ़े तीन लाख रूपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में खटीमा निवासी कुंजन पोखरिया व शिव मंदिर के पास मृदल बिहार पीलीकोठी हल्द्वानी निवासी रितेश पांडे के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ वीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!