पढ़ें,कहा अतिक्रमण करना भाजपा नेता को पढ़ा भारी। पुलिस ने काटा चालान। बिना सत्यापन के रहे यूपी के दर्जनों लोगों को भेजा वापस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।। ऊधमसिंहनगर में सुरक्षा के लिहाज से चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान और सत्यापन अभियान के तहत थाना पुल भट्टा पुलिस ने नेशनल हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वाले भाजपा नेता का दस हजार रुपए का कोर्ट चालान किया। वहीं घुमक्कड़ जाति के खानाबदोश चालीस लोगों को खदेड़ते हुए उनके मूल निवास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर भेजा है।
थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हाजी वफाती को नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कारोबार करने के आरोप में दस हजार रुपए का कोर्ट चालान करते हुए कड़ी चेतावनी दी कि यदि पुनरार्वित्त हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि अतिक्रमकारी हाजी वफाती भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर कमेटी में नगर मंत्री हैं। वही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी घुमक्कड़ जाति के खानाबदोश चालीस लोगों द्वारा सात टेंट लगाकर कर बिना सत्यापन कराये हुए रहने पर पुलिस ने सभी को खदेड़ते हुए उन्हें उनके मूल निवास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी वापस भेजा है।। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने अतिक्रमण को हटाया गया तथा सर्विस लेन में खड़े तीन बड़े ट्रकों का एमबी एक्ट में चालान किया गया। फारुख गोटिया सिरौली कला में बिना सत्यापन के चलाए जा रहे मदरसे का 10 हजार रुपए का कोर्ट का चालान किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। थाना पुल भट्टा प्रभा