Latest:
उधमसिंह नगर

पढ़ें,कहा नशेड़ियों पर गिरी दीवार,एक की मौत

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर राजकीय अस्पताल में ओएसटी सेंटर के पीछे नशा कर रहे एक युवक पर बाग की चहारदीवार गिर पड़ी। मलबे में दबने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचित किए बगैर परिजन मृतक के शव को घर ले गए हैं।  मोहल्ला कटोराताल तूफैलबाग निवासी जमील सब्बाग ठेकेदार का छोटा पुत्र आदिल सब्बाग नशा करने का आदी था। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आदिल अन्य युवकों के साथ सरकारी अस्पताल में बने ओएसटी सेंटर के पीछे नशे के इंजेक्शन लगा रहा था। अचानक बाग की दीवार ढहने से दीवार का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर पड़ा। दीवार ढहने से वहां नशा कर रहे युवकों में भगदड़ मच गई। सूचना पर आदिल का बड़ा भाई आमिर पहुंच गया। उसने लोगों की मदद से अपने भाई को मलबे से निकाला। मलबे में दबने से आदिल गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मुरादाबाद रोड स्थित एक हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से नशे के चार इंजेक्शन मिले हैं। पिता जमील ने बताया कि उसके पुत्र को काफी समय से हाइपोथायरॉयडिज्म की बीमारी थी। उसका ऑक्सीजन स्तर काफी कम रहता था। उसे पिछले तीन-चार साल से नशे की लत थी। उसकी कई स्थानों पर काउंसलिंग कराई गई लेकिन वह नशा नहीं छोड़ सका। आदिल के परिवार में मां पिता के अलावा तीन भाई और एक बहन भी है।
error: Content is protected !!