पढ़ें उत्तराखंड में भष्टाचार में घिरे भाजपा के किस मेयर ने दिया इस्तीफा। हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए हटाने के दिए थे आदेश। रुद्रपुर के मेयर पर भी लगे हैं भष्टाचार के आरोप। मामला कोर्ट में है विचारधीन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। भाजपा के मेयर गौरव भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे हुए थे। हाईकोर्ट ने उन्हें हटाने के आदेश सरकार को दिए थे। गोयल के इस्तीफे के बाद शासन ने मेयर की सीट रिक्त घोषित कर दी। और हरिद्वार के डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देश के बाद नगर आयुक्त निगम का कार्यभार देखेंगे।
कुछ महीने पूर्व हाईकोर्ट ने मेयर गौरव गोयल पर गंभीर टिप्पणी करते हुए हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन विभागीय स्तर पर यह मामला लटकाया जाता रहा।
मेयर की फ़ाइल मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की टेबल पर लम्बे समय तक पड़ी रही। भ्र्ष्टाचार से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर “अविकल उत्तराखण्ड” ने 15 मई को विस्तृत रिपोर्ट छापते हुए इस लापरवाही पर कड़ा प्रहार किया था।
उत्तराखण्ड राज्य स्थित नगर निगम रूडकी, जनपद-हरिद्वार के महापौर श्री गौरव गोयल के त्याग-पत्र दिनांक 28.07.2023 दिये जाने के क्रम में उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959 (उत्तराखण्ड में यथाप्रवृत्त) की धारा-19 के प्राविधानों के तहत उक्त त्याग-पत्र को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959 (उत्तराखण्ड में यथाप्रवृत्त) की धारा – 50 ( 3 ) के प्राविधानों के तहत नगर निगम रूडकी के महापौर / नगर प्रमुख पद को एतद्द्वारा रिक्त घोषित किया जाता
आपको बता दें कि रुद्रपुर के महापौर रामपाल सिंह पर भी भष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। पूर्व सभासद रामबाबू ने इसको लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर रखी है। जिसपर सुनवाई चल रही है।कोर्ट ने इसको लेकर है जबाव मांगा है। रामबाबू का कहना है कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर ने की बड़े घोटले किए हैं, जिनके सबूत उनके पास मौजूद हैं। जिसमें गांधी पार्क की दीवार,नाले सडक पर शौचालय,टाचिंग ग्रांउड घोटाला, आवास विकास गुरुद्वारे से डीडी चौक तक हुयूमन पैंट लाइन घोटाला ,नगर निगम में बना सभागार, काशीपुर रोड बनाई गरीब पुलिया समेत कई मामले शामिल हैं। निर्माण कार्यों में हुई बड़ा घोटाला हुआ है।सभी सबूत वह कोर्ट में पेश करेंगें। रुद्रपुर मेयर के खिलाफ भी रुड़की मेयर की तरह कार्यवाही होगी,ऐसा उन्हें भरोसा है।