पढ़ें, ऊधमसिंहनगर में कहा पकड़ी गयी मिलावटी मिठाई बनाने की फैक्ट्री,दो गिरफ्तार,एक फरार। भारी मात्रा में मिलावटी मिठाईयां बरामद।जनपद के साथ नैनीताल,चम्पावत में भी होती थी सप्लाई।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने टीम के साथ ग्राम सेमलपुरा शहदौरा के फार्म पर छापामार मिलावटी मिठाई बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड किया है। मौके से भारी मात्रा में मिलावटी मिठाईयां बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है, मिलावटी मिठाईयां ऊधमसिंहनगर के साथ हल्द्वानी समेत उत्तराखंड और यूपी के दुकानदारों को सप्लाई की जा रही थी।
थानाध्यक्ष के मुताबिक सूचना मिली थी की शहदौरा में दीप कुशवाहा नाम का व्यक्ति अपने कुछ साथियो के साथ डोलावन फार्म मे नकली मिठाई बनाकर उन्हे रूद्रपुर, हल्द्वानी, किच्छा, सितारंगज आदि स्थानो पर नामी मिठाईयों की दुकानों में सप्लाई करता था।
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम शहदौरा मे दिनेश प्रताप चन्द के डोलावन फार्म मे छापा मारी की तो मौके पर 02 व्यक्ति नकली मिठाई का निर्माण करते हुए पकडे गये जिनके द्वारा मौके पर 03 नाबालिग बच्चो से भी आग की भट्टी मे काम कराया जा रहा था मौके पर लगभग 175 किलो ग्राम बनी व अदबानी मिठाइयां बरामद हुई। मौके पर क्षेत्राधिकारी सितारंगज श्री ओंमप्रकाश शर्मा व लेबर इन्सपेक्टर श्री पूरण राम व नायब तहसीलदार श्री भुवनचन्द भण्डारी भी मौजूद थे । मौके पर 02 अभि0गण क्रमशः रिंकू कुशवाहा व सुरेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया । खाघनिरीक्षक श्रीमती आशाआर्या द्वारा आज दिनांक 28/01/2023 को थाना पुलभट्टा मे उक्त बरामदा मिठाई के आवश्यक कार्य हेतु सैम्पल लिये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-21/2023 धारा 272/273 भा0द0वि0 व 3/14 बाल श्रम निषेध अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेश शर्मा पुत्र हरप्रसाद शर्मा निवासी शहदौरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर
2. रिंकू कुशवाहा पुत्र बिजेन्द्र कुशवाहा निवासी- सरदना थाना सरदना जिला मेरठ उ0प्र0
फरार अभियुक्त
1—प्रदीप कुशवाहा पुत्र रोहताश कुशवाहा निवासी -सरदना थाना सरदना जिला मेरठ हाल डिबरी फार्म शहदौरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर