Latest:
उधमसिंह नगर

पढ़ें, ऊधमसिंहनगर में कहां बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला। घास लेने गया था युवक,बाघ को भगाने के लिए वन विभाग को चलाने पड़ी 14 राउंड गोलियां। लोगों में दहशत,छत विछिप्त शव बरामद

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्र में सुरई रेंज के जंगल में घास काटने गए युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। वन विभाग टीम ने घटना स्थल पहुंचकर 14 राउंड फायरिंग कर बमु‌श्किल बाघ को भगाकर युवक के क्ष‌त-विक्षेत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाघ ने युवक का एक हाथ खा लिया एवं गर्दन में गहरे जख्म के निशान मिले।
ग्राम हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह(35) पुत्र स्व.अमर सिंह शनिवार को अपने तीन साथियों के साथ सुरई रेंज के कम्पार्ट संख्या 47 में घास काटने गया था। इसी दौरान अचानक बाघ ने केवल सिंह पर हमला कर दिया और घसीटते हुए उसको जंगल की ओर ले गया। बाघ के हमले से अन्य साथी घबरा गए। साथी युवकों ने घटना की सूचना नजदीकी वन चौकी पर तैनात कर्मियों एवं परिजनों को दी। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बख्तरबंद ट्रैक्टर से जंगल में युवक की तलाश शुरू की। टीम ने घटना स्थल पर 14 राउंड फायरिंग करने के बाद बुमश्किल बाघ के भागने पर युवक को बरामद किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। बाघ ने मृतक युवक का एक हाथ खाया था तथा गर्दन पर गहरे जख्म थे। वन विभाग टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सुखजिंदर कौर, पुत्री नवनीत कौर(13) एवं पुत्र सतनाम सिंह(4) को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक केवल सिंह चार भाईयों में सबसे छोटा था तथा उसके दो भाईयों की पहले मृत्यु हो चुकी है। घटना स्थल पर एसडीओ संतोष कुमार पंत, सुरई रेंज वनक्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल , डिप्टी रेंजर सुखदेव सिंह मुनि, सतीश रेखाड़ी, हरीश राम आर्य, वन बीट अधिकारी मुकेश कुमार, राहुल, हल्दी घेरा ग्राम प्रधान पति गुरप्रीत सिंह खिंडा आदि थे।

error: Content is protected !!