पढ़ें, ऊधमसिंहनगर में कहा गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में पुलिस ने नदना नहर में गौवंशीय पशु के चार सिर, दस पैर व चार खाल लावारिस हालत में बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को नदना ग्राम प्रधान पति पूरन चंद्र जोशी ने चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रिवाश जोशी को सूचना दी कि नदना नहर के किनारे भाष्कर दत्त चिलकोटी के खेत में अधिक मात्रा में खून पड़ा है। जिससे लग रहा है कि कोई जानवर मारा हो। सूचना पर चौकी प्रभारी जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना में पाया कि खेत की मेड़ पर एक यूकेलिप्टिस पेड़ के पास ताजा खून और गोवर पड़ा है और गेहू की फसल तहस नहस थी। इसके बाद गेहूं के खेत में खोजबीन की गयी तो नहर में पास के बीच में गौवंशीय पशु के चार सिर, दस पर चार खाल मय पूछ के बरामद हुए। जिसके बाद पशु चिकित्सक डॉ संजीव कुमार शर्मा को मौके पर बुलाया गया। जिसमें उन्होंने प्रथम दृष्टता सभी सिर पर व खाल किसी गाँव शीव पशु के होना बताया। चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ उत्तराखंड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि बरामद सिर पर व खाल को दफना दिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।