पढ़ें, कहां पकड़ी गयी प्रतिबंधित कछुओं के बड़ी खेप,दो तस्कर गिरफ्तार,एक फरार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर उधमसिंहनगरनगर के थाना दिनेश पुर क्षेत्र में पुलिस टीम ने दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक तस्कर फरार हो गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पकड़े गए कछुओं की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक मंगलवार को थाना दिनेशपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-मिथुन मण्डल पुत्र धोष्ट विहारी गण्डल निवासी बसन्तीपुर, थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिंहनगर एवं 2- प्रसन्नजीत गण्डल पुत्र आशीष मण्डल निवासी जगतपुरा वार्ड न0-05 ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 06 बोरो में 293 जिन्दा प्रतिबन्धित कछुए जिनका वजन करीब 284 कि०ग्रा० है तथा परिवहन करने का वाहन XUV नम्बर UK-18N-1122 बरामद किये गये. एक अभियुक्त राजू मजूमदार गौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। उक्त अभियुक्तगण जो पुलिस को देखते ही गाडी से उतरकर अलग-अलग होकर खेतो में भागने लगे थे को पुलिस टीम द्वारा खेतो में पीछा कर अत्यन्त प्रयासों के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। दुर्लभ प्रजाति के कछुए की बरामदगी सम्बन्धी प्रकरणों में उत्तराखण्ड पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नम्बर 210/2022 धारा 8/48ए/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में बताया कि यह एटा, मैनपुरी उत्तर प्रदेश से कछुए लाकर गांव-गांव में जाकर हजार रूपये प्रति किलो में बेचते थे, इनके द्वारा कछुओं की तस्करी हेतु लग्जरी वाहनों का प्रयोग किया जाता था ताकि रास्ते में वैरियरस, चैकपोस्ट पर रोका न जाये इस बार भी अभियुक्तगण एटा. मैनपुरी उ०प्र० से अनेक बार्डर, बैरियर, चैकपोस्ट को पार कर गये थे जिनको थाना दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, घटना vec Phi सम्बन्ध में वन विभाग को सूचित किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1- मिथुन मण्डल पुत्र धोष्ट विहारी मण्डल निवासी बसन्तीपुर, थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिंहनगर । 2- प्रसन्नजीत मण्डल पुत्र आशीष मण्डल निवासी जगतपुरा वार्ड न0-05 ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर ।
फरार अभियुक्त :-
1- राजू मजूमदार पुत्र नामालूम निवासी नागालूम।
बरामदगी :-
1-06 बोरो में कुल 293 जिन्दा प्रतिबन्धित कछुए वजन करीब 284 कि0ग्रा0, 2- परिवहन करने का वाहन नम्बर UK-18A-1122, 3-फरार अभियुक्त राजू मजूमदार का 01 मोबाईल फोन
पलिस टीम-
1- अनिल उपाध्याय, थानाध्यक्ष दिनेशपुर
2- उ0नि0 नवीन जोशी थाना दिनेशपुर 3- हे०का० भगत सिंह पांगती, थाना दिनेशपुर
4- कां० 803 विनोद कुमार, थाना दिनेशपुर 5- कॉo 1012 कुलदीप शाह, थाना दिनेशपुर
6- कॉ0 955 प्रमोद कुमार थाना दिनेशपुर