पढ़ें, किच्छा के किन 06 लोगों पर लगा गुंडा एक्ट। पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ आरोपियों की कराई परेड,200 मीटर के बहार जाने पर लगी पाबंदी।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी की पुलिस कोई भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है, पेशेवर अपराधियों को जहां सलाखों के पीछे भेजा रहा है तो गैंगस्टर, गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी लगातार हो रही है।
इसी के तहत किच्छा पुलिस ने 06 अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है, जिसमें 1. शाहिद मलिक पुत्र लियाकत अली 2. गुड्डू उर्फ साकिब पुत्र मोहम्मद आरिफ 3. जफर अहमद पुत्र अजमतउल्लाह 4. तारीक अहमद पुत्र लियाकत अली 5. राशिद पुत्र रहमद उल्ला 6.नसीम अहमद पुत्र शफी अहमद निवासी गण वार्ड नंबर 14 थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर को गुंडा अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत जारी किए गए आदेश के अनुसार निर्धारित स्थान से 200 मीटर की परिधि के बाहर कर मुनादी करवाई गई। यानी की सभी आरोपी 200 मीटर के बहार नहीं जा पायेगा। पुलिस बकायदा ढोल नगाड़ों के साथ उनपर हुई कार्रवाई की जानकारी आरोपियों के साथ ही आम लोगों को दी है, पुलिस ने गुंडा एक्ट में निरूद्ध आरोपियों की वकायदा परेड भी कराई है,