पढे,कहा पूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जड़ा ताला।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में पूर्ति विभाग ने दुकानदार द्वारा शहरी क्षेत्र की सस्ता गल्ला की दुकान के बजाय किसी अन्य स्थान पर राशन डंप कर दिया। जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक ने जिस स्थान पर राशन डंप किया गया है उसे और संबंधित दुकान को सील कर दिया है। इसके अलावा दुकान के निलंबन के लिए डीएसओ को पत्र भेजा गया है। पूर्ति विभाग के मुताबिक जसपुर में शहरी क्षेत्र में सस्ता गल्ला विक्रेता दुष्यंत कुमार ने करीब 50 से 60 क्विंटल गेहूं और चावल दुकान के बजाय एक घर में उतार दिया। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से पूर्ति निरीक्षक विनोद चंद्र तिवारी को मिली। पूर्ति निरीक्षक ने मौके का निरीक्षण कर दुकानदार से इसका कारण पूछा जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि नवंबर का राशन वितरित करने के बजाय किसी अन्य जगह पर उतारा गया है। कालाबाजारी की आशंका पर उन्होंने कमरे को सील कर दिया है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की रिपोर्ट भेजी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम की संस्तुति पर दुकान निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।