पढे, कहा राजस्व विभाग के बैरियर को ट्रक ने उड़ाया। बाल बाल बचे तीन कर्मी।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के गदरपुर क्षेत्र स्थित ग्राम मसीत में राजस्व विभाग के चेकपोस्ट उपखनिज से लदे 12 टायरा डंपर ने चेकपोस्ट पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और भाग निकला। गनीमत रही कि बैरियर पर तैनात कर्मचारी डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अवैध रूप से उपखनिज ढोने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए एनएच-74 पर ग्राम मसीत के पास चेकपोस्ट बनाई गई है। चेकपोस्ट पर राजस्व निरीक्षक, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है। मंगलवार सुबह करीब सात बजे बाजपुर ब्लॉक के रतनपुरा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक दीपक सिंह चौहान, होमगार्ड गज्जन सिंह, पीआरडी जवान राजपाल सिंह और नरपत सिंह के साथ मसीत बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इस बीच उपखनिज लेकर आ रहे 12 टायरा एक डंपर के चालक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन डंपर चालक वाहन को तेज गति से चेकपोस्ट पर लगे बैरियर को उड़ाता हुआ निकल गया। इस बीच बैरियर पर मौजूद राजस्व उप निरीक्षक दीपक सिंह चौहान और सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए।
बता दें कि ग्राम मसीत स्थित बैरियर पर आए दिन तेज रफ्तार डंपर चालक राजस्व विभाग के चेकपोस्ट की अनदेखी कर वाहनों को निकालकर ले जा रहे हैं। चेकपोस्ट पर तैनात राजस्व उप निरीक्षकों ने दो दिन पूर्व चेकपोस्टों पर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी की मौजूदगी और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण कार्य करने से भी इनकार कर दिया था लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। राजस्व उप निरीक्षक दीपक सिंह चौहान ने गदरपुर पुलिस को तहरीर सौंप कर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।