Latest:
उधमसिंह नगर

पत्रकारिता को अलविदा कहने की तैयारी में नरोत्तम दुबें।रुद्रपुर में दो दशक से कई अखबारों में कर चुके हैं काम।रुद्रपुर ही नहीं पूरे जिले में बना चुके हैं पहचान  पत्रकारों सम्मानित कर की दीर्घायु की कामना

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। नरोत्तम दुबे, पत्रकार की दुनिया में एक ऐसा है। जिससे ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय ही नहीं पूरे जिले के राजनीतिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि दुबे की नाम से पहचानते हैं। अपनी दो दशक की पत्रकारिता में शायद ही कोई कार्यक्रम, रैली, घटना ऐसी रही हो जहां दुबे जी कैमरा लेकर खड़े नजर नहीं आए हो।उनकी ईमानदारी,समपर्ण का हर कोई कमाल है। फिलहाल में अमृत विचार अखबार रुद्रपुर में अपनी सेवाएं दे रहे दुबे जी इससे पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण, न्यूज प्रिंट समेत कई अन्य अखबारों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मूल रुप से यूपी के देवरिया निवासी 65 वर्षीय दुवे अब अपने पेशे को विराम देकर अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे। बीती रात शहर के होटल में कलमकारों ने उनकी विदाई के लिए कार्यक्रम आयोजित किया ‌जिसमें उन्हें सम्मानित कर उसनी दीर्घायु की कामना की। साथ ही भरोसा दिया की जब कभी उन्हें दिक्कत आयेगी तब रुद्रपुर के पत्रकार उनके साथ खड़े होंगे,वह कभी भी अपने आप को अकेला न समझे। कार्यक्रम पत्रकारों ने की देश के चौथे स्तम्भ के रुप में पत्रकार हर वर्ग की सेवा करता है,उनकी समस्याओं को उठाता।भष्टाचार,घोटाले का खुलासा करता है, लेकिन जब पत्रकारों के सम्मान का आता है तो उन्हें कोई याद नहीं करता। मीडिया संस्थान भी पत्रकारों का शोषण करते हैं।अपनी लंबी पारी को अलविदा कहने वाले दुबे जी के दिल यही कसक दिखाई दी। बताते हैं की चौकीदार से भी कम वेतन मिलने के बाद भी उन्होंने पत्रकारिता जारी रखी थी। और भी अपने मन को भटकने नही दिया। उनकी पत्नी की कुछ बर्ष पहले कैंसर की बजह से मौत हो चुकी है। वह अपनी एकलौती बेटी की शादी कर चुके हैं। दुबे जी की माने तो वह अपनी वाकी की जिंदगी परिवार के साथ बिताएंगे।

 

रुद्रपुर में नरोत्तम दुबे को सम्मानित करते पत्रकार 

इस दौरान अनुराग पाल, नरेन्द्र राठौर,पूरन रावत,सौरभ गंगवार, महेंद्र पोपली, मनीष कश्यप, हरविंदर सिंह चावला,ललित शर्मा, एडवोकेट सुरेन्द्र गिरधर, तापस विश्वास,अर्जुन कुमार, महेंद्र मौर्य,अमन सिंह, भूपेश छिम्वाल, रंजीत सम्पादक, सत्यजीत सरकार,सुभोदिती मंडल,सलीम खान,भानू चुघ , गौपाल गौतम, गोपाल भारती, वंदना आर्य,संदीप पाण्डेय, बरीत सिंह, मुकेश मंडल,संजीव कुमार, राजकुमार शर्मा समेत तीन दर्जन पत्रकार मौजूद थे।

error: Content is protected !!