पुलभट्टा में कार से 63.70 लाख की नगदी व जेवरात बरामद। चैंकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता। खटीमा दो ज्वैलर्स भाई का बताया जा रही नगदी व जेवरात।अधिकृत पेपर न होने पुलिस ने लिया ने कब्जे में ली 63.70 लाख नगदी, जेवरात। इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर पहुंचे मौके पर, पूछताछ शुरू
ए ए तन्हा
किच्छा। पुल भट्टा के तेजतर्रार प्रभारी कमलेश भट्ट की अगुवाई में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से लगभग सत्तर लाख रुपए की नगदी के अलावा लगभग 12 किलो चांदी के जेवरात एवं चांदी की सिल्ली बरामद की है। कार में सवार खटीमा जिला उधम सिंह नगर निवासी दो सगे भाई बरामद नगदी एवं चांदी से संबंधित कोई भी अधिकृत पत्र व जानकारी नहीं दे पाए हैं। मौके पर इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार मिश्रा अपने स्टाफ के साथ पहुंचे तथा पूछताछ कर रहे हैं ।कार के रजिस्ट्रेशन के पेपर नहीं होने पर कार को सीज कर दिया गया है।
थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे कि सितारगंज की ओर से बरेली को जाने वाले रोड की ओर कार संख्या UK 06 w 6257 तीव्र गति से बरेली की ओर जाने लगी। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो कार की सीट में लोहे की एक तिजोरी बनीं पाई गई। पुलिस टीम ने उसे खुलवाया तो उसमें पांच सौ रुपए के नोटों की गड्डियां दिखाई दी तथा एक कट्टे में चांदी के जेवरात दिखाई दिए। पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारीयों को दी। कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत मे लें लिया। कार की तलाशी के दौरान कार से 63 लाख रुपए की नगदी के अलावा 11 किलो 580 ग्राम चांदी के जेवरात व चांदी की सिल्ली बिस्किट बरामद हुए।नगदी एवं चांदी से संबंधित कार्य सवार दोनों युवकों अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्र गण मुकेश वर्मा निवासीगण कोतवाली के पीछे खटीमा जिला उधम सिंह नगर कोई भी पेपर, कागज़ात पुलिस को नहीं दिखा पाए। वाहन चालक भी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के पेपर नहीं दिखा पाया जिस पर पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया। पुलिस की सूचना पर इनकम टेक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स सुशील कुमार मिश्रा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों युवकों से बरामद नगदी व चांदी के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक जांच पड़ताल जारी है। पुलिस टीम में कमलेश भट्ट थाना प्रभारी पुल भट्टा उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिंगवाल,का0 ललित चौधरी, रविकांत शुक्ला फिरोज खान, महेंद्र सिंह, प्रकाश टम्टा, अर्पित कुमार , महिला कांस्टेबल हेमा मेहता आदि थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा कार सवार युवकों से बरामद नगदी एवं चांदी के साथ पुलिस टीम।
बाक्स —
पुलिस दिया गया था लालच
पुलिस सूत्रों की मानें तो अपनी ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने आज फिर एक बार सिद्ध कर दिया कि ईमानदारी क्या है। लगभग एक करोड़ रुपए की नगदी एवं चांदी बरामद कर करने के बाद उन्हें मामला ले देकर निपटा लेने का लालच दिया गया परन्तु ईमानदारी के कारण बरामद माल के मालिक युवक उन्हें अपने कर्तव्य से डिगा नहीं सके।