Latest:
उधमसिंह नगर

पढ़ें, ऊधमसिंहनगर कहां पकड़ा गया अवैध मदरसा।194 बच्चे ग्रहण कर रहे थे शिक्षा। रिपोर्ट एसएसपी के माध्यम से डीएम को भेजने की तैयारी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में पुलभट्टा पुलिस द्वारा किरायदारों के सत्यापन न करने पर 11 मकान मालिकों का किया 10-10 हज़ार का चालान। पुलिस ने अभियान के एक बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध मदरसा भी पकड़ लिया।मदरसे में 194 बच्चे पढ़ रहे थे, पुलिस मदरसा का 10 हजार का चालान किया है।इधर पुलिस अवैध मदरसा की रिपोर्ट एसएसपी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजने की तैयारी कर रही है।     रविवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट द्वारा अपनी टीम व एलआईयू किच्छा के साथ मिलकर ग्राम सिरौली कला 4 बीघा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तु अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले 11 मकान मालिकों का दस दस हजार रुपए का चालान किया गया। सत्यापन के दौरान ग्राम सिरौली कला सद्दाम गोटिया क्षेत्र में एक मदरसा बिना अनुमति के चलता पाया गया। मदरसे में करीब 194 बच्चे थे जिनके लिए कोई बाथरूम आदि की सुविधा की नहीं थी तथा तथा मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी कोई सत्यापन नहीं किया गया था। मदरसे का प्रधानाध्यापक मुमताज नवी पुत्र सलामत हुसैन था जो मौके पर मदरसे के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया जिस कारण उक्त भवन के स्वामी मो. जिलानी का मौके पर ही दस हजार रुपए का पुलिस एक्ट का कोर्ट का चालान किया गया उक्त संदर्भ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय के माध्यम से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को अलग से एक रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

error: Content is protected !!