पुलभट्टा में स्मैक के साथ दो गिरफ्तार,ढाबा मालिक पुत्र के साथ फरार।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर। के थाना पुलभट्टा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों से ग्यारह ग्राम से अधिक स्मैक तस्कर की है। स्मैक तस्करों के कब्जे से एक मोबाइल फोन एक सिम कार्ड तथा ₹400 की नगदी आदि सामान बरामद किया है। स्मैक तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।
थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि वह थाना पुलिस के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, उ0नि0 पवन जोशी, का०दीपक विष्ट, का0 चरण सिंह, का0 चारु चन्द्र पन्त के साथ नशा विरोधी अभियान के तहत गौला पुल के पास फ्लाई ओवर से पहले कट के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे कि एक बाइक पर सवार होकर आ रहें युवक पुलिस चैकिंग को देखते हुए भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस ने नाकाम करते हुए बाइक सवारों को हिरासत में लिया। तलाशी लिए जाने पर 11. 3 ग्राम अवैध स्मैक 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल फोन, 01 सिम कार्ड, 400 रू0 नगद, बीडी बण्डल माचिस के बराबर हुए। पुलिस पूछताछ में स्मैक तस्करों ने अपने नाम भाष्कर बजेठा पुत्र प्रीतम सिह बजेठा निवासी लालडांट मल्ली बमोरी संजय कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल व रवि सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह विष्ट हाल निवासी नया गांव 16 नम्बर पीरुमदारा थाना रामनगर जिला नैनीताल स्थाई पता खुशी होटल सिताबपुर देवी रोड डबराल कालोनी कोटद्वार कोतवाली कोटद्वार जिला पौढ़ी बताया । पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए स्मैक तस्करों ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुल भट्टा से चन्द कदमों की दूरी पर स्थित खालसा ढाबा के मालिक बलदेव सिंह पुत्र दर्शन सिंह व उसके पुत्र बावी निवासीगण सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 निकट वीर शिवा स्कूल थाना पुलभट्टा से लम्बे समय से काफी मात्रा में स्मैक ले जाकर हल्द्वानी और रामनगर के युवाओ को स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से बेचते हैं। पुलिस ने जब ढाबे पर छापा मारा तो ढाबा मालिक अपने पुत्र के साथ फरार हो गया। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में दोनो गिरफ्तार स्मैक तस्करों व खालसा ढाबे के मालिक व पुत्र के विरुद्ध धारा- 8/21/27/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। हिरासत में लिए गए स्मैक तस्करों को न्यायालय भेजा गया है।
फोटो केसीएचपी पी0 2 किच्छा पुलिस हिरासत में स्मैक तस्कर भाष्कर बजेठा एवं रवि सिंह बिष्ट ।