पुलभट्टा में 15 लाख की अफीम के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार। जेल में बंद रुद्रपुर के नशा तस्कर के घर पहुंचाने आ रही थी खेप, पुलिस को रुद्रपुर में नशे का करोबार करने वाले कई नामी गिरामी लोगों के नाम भी बताए
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा में पुलिस और एनटीएफ टीम ने 15 लाख की अफीम के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।पकड़ी गरी दोनों महिलाएं सगी बहनें बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने जेल रुद्रपुर के नशा तस्कर के बेटे को स्मैक सप्लाई देने की बात कही है,इधर महिलाओं ने रुद्रपुर में अफीम का करोबार करने वाले रुद्रपुर के कई बड़े तस्करों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, पुलिस उसकी जांच कर रही है।
बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्मैक के साथ हुई महिलाओं की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया की ANTF टीम रुद्रपुर की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा ANTF रुद्रपुर की टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए थाना पुलभट्टा गेट के पास चौकिंग के दौरान दिनांक 29/11/2022 की रात्रि समय करीब 20.45 बजे दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा जो बरेली की ओर से रोडवेज से आ रही थी पुलिस की चैकिंग देखकर माने से पहले रोडवेज से उतर गयी भी चैकिंग के दौरान जिनके द्वारा अपने पास अफीम होना बताया गया मौके पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज श्री ओम प्रकाश शर्मा महोदय द्वारा म0उ0नि0 दीपा अधिकारी से दोनो पकड़ी गयी दोनो महिलाए जो की संगी बहने है क्रमशः 1. आरती मिस्री पत्नी नरेश मिस्री निवासी लातेहार झारखण्ड 2. आरती रविदास पत्नी रमेश रविदास निवासी गया बिहार की तलाशी लिवायी गयी तो दोनो महिलाओं के पास उनके लेडिज पर्स के अन्दर क्रमश 1.026 किलो ग्राम व 468 ग्राम लगभग 1.5 किलो अवैध अफीम व मेकअप का समान बरामद हुआ पूछताछ में उक्त दोनो महिलाओं द्वारा लालकुआ गोला नदी में रेता बजरी का काम करने और इसी दौरान ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर के डा0 प्रताप यादव से जान पहचान होने की बात बतायी यह भी बताया कि हम दोनो बहने झारखण्ड से विगत 08-10 वर्षों से डा0 प्रताप यादव के लिए 1.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम लाती है और उसे दो लाख रुपये किलो के हिसाब से बेचती है। दिनांक 30/10/2022 को थाना ट्राजिट कैम्प से डाक्टर प्रताप यादव अफीम तस्करी के मामले में जेल चला गया है हम दोनो आज यह अफीम गिधौर चातरा झारखण्ड से दिनेश जाधव से 1.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से लेकर डा0 प्रताप यादव के बेटे अंकित यादव को रोडवेज बस से देने आ रही थी की पुलभट्टा के पास आप लोगो ने पकड़ लिया । इसके अतिरिक्त दोनो अभियुक्ताओं द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में कुछ नामी गिरामी लोगो को अफीम देने की बात कबूली है दोनो गिरफ्तार अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-191/2022 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। दोनो अभियुक्ताओं को रिमाण्ड हेतु मान न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा अफीम की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आकी गयी है। अभियुक्ताओं के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।