Latest:
राष्ट्रीय

पुलिस खमोश,महाठग जमील मौज में! सामिया में महाठगी के शिकार लोगों की अब टूटने लगी उम्मीद। पुलिस के लिए लापता आरोपी कर रहा सम्मान

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में सामिया बिल्डर की महाठगी का खेल किसी से छुपा नहीं है। करीब 100 करोड़ रुपया की ठगी करने वाला महा ठग जमील अहमद पुलिस की पकड़ से बहार है,तो पुलिस की थ्योरी भी समझ से बहार है। पुलिस आरोपी को ढूंढ नहीं पा रही तो आरोपी बड़े-बड़े कार्यक्रमों में सम्मान करता और कराता नजर आ रहा है।उसके फोटो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसके से मंशा थ्योरी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

महाठग जमील द्वारा पिछले सप्ताह आपने एफबी आईडी पर अपडोल की फोटो 

कहते हैं कानून सभी के लिए एक समान होता है। उसका फयादा गरीब और अमीर को एक समान मिलता है, लेकिन जो यह कहते हैं,वो ग़लत है। अमीरों पर पुलिस अपने हिसाब से रहम करती है। उन्हें फयादा पहुंचाती है,यह कहा जाए तो भी ग़लत नहीं होगा। उदाहरण के लिए हम आपको रुद्रपुर के सामिया बिल्डर की महाठगी के मामले में पुलिस की कहानी से समझा देते हैं। रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित सामिया लेक सिटी में सैकड़ों लोगों से करीब 100 करोड़ की ठगी हो चुकी है, जिसमें आम आदमी से लेकर, पुलिस, सरकारी अधिकारी, कर्मी, बिजनेसमैन सभी ठगे गए हैं,100 के करीब मामले रेरा कोर्ट में चल रहे हैं।2.5 करोड़ रुपया के वसूली के आदेश हो चुके हैं। ठगी के शिकार लोग पिछले दस साल से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। करीब तीन पहले एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने लालकुआं के एक बिजनेस मैन परिवार से हुई 60 लाख की ठगी में पांच मुकदमे दर्ज कर डायरेक्टर सगीर खान को गिरफ्तार किया था,मामले में कालौनी के मालिक जमीन अहमद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था, ठगी के इस खेल में कालौनी के की कर्मी और सलाहकारों पर भी कार्यवाही होनी थी,एसएसपी सगीर खान की गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों गैंगस्टर लगाने की भी घोषणा की थी, लेकिन इसके एक सप्ताह बाद पुलिस के तेवर ढीले पड़ गए। पुलिस ‌आज तक ना जमील को गिरफ्तार कर पायी है और न ही गैंगस्टर की कार्यवाही हुई है।ठगी के खेल में शामिल अन्य लोगों के नाम भी आज तक समाने नहीं आए हैं। बताया जा रहा की पिछले तीन माह में चार दर्जन ठगी के शिकार लोग पुलिस को तहरीर सौप चुके हैं,जिनपर पुलिस कुंडली मारे बैठी है। जबकि आरोपी दिल्ली और अन्य शहरों में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करके खूब वाहवाही लूट रहा है। पिछले सप्ताह दिल्ली में उसके द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का फोटो आरोपी ने खुद अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड किया है,जो इस बात का गवाह है कि आरोपी करोड़ों की ठगी करके पूरी मौज ले रहा है। मीडिया के सवालों पर एसएसपी और उनके अधीनस्थ एक ही बात कहते नजर आते हैं की जांच चल रही है। कार्यवाही हो रही है।पुलिस की इस थ्योरी से लोगों में न्याय की जो उम्मीद जगी थी वह टूटने लगी है। आगर यही जुर्म किसी गरीब ने किया होता तो पुलिस उसे पाताल से भी ढूंढ निकालती। उसपर कितनी धाराओं में केस दर्ज होते यह बताने की जरूरत नहीं है।

error: Content is protected !!