पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी की मन की बात। बोले सभी को मिलती है नई दिशा,नई सोच और नई प्रेरणा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। किच्छा नगर मंडल मे बूथ संख्या 94 पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 105 वें संस्करण के प्रसारण को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ के साथ सुना!
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से हम सभी को नई दिशा,नई सोच और नई प्रेरणा मिलती है। आजादी का ये अमृतकाल देश के लिए हर नागरिक का कर्तव्यकाल भी है!अपने कर्तव्य निभाते हुए ही हम अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं, साथ ही कर्तव्य की भावना हम सभी को एक सूत्र में पिरोने व बांधने का काम करती है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा के साथ हमें समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है!
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, कुंदन लाल खुराना, नेत्रपाल मौर्य, धर्मराज जायसवाल, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, सुरेंद्र चौधरी, गोल्डी गोराया, पुरन भट्ट, सतीश गुप्ता, ओम तनेजा, राजेश कोली, हरीश सक्सेना, अमरीक मांड, राजीव भारद्वाज, लता सिंह, आरती दुबे, ज्योति जड़िया, जश्मीरी देवी, सुनीता गंगवार, बलकेश चौधरी, मीना शर्मा, पूनम अग्रवाल, बलकेश चौधरी, करुणा तिवारी, मधु गुप्ता, चंदन जायसवाल, धनीराम सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!