Latest:
उत्तराखंड

पेशी पर जा रहा कैदी हथकडी के साथ फरार। अल्मोड़ा जिला कारागार में बंद था यूपी का आरोपी। पुलिस में मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र से एक कैदी हथकडी के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को अल्मोड़ा जिला कारागार से पेशी के लिए नगीना बिजनौर ले जाया जा रहा था। कैदी काशीपुर थाना क्षेत्र में लघुशंका के बहाने पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। जिससे पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन फानन ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। जानकाीर के मुताबिक एनडीपीएस के मामले में अल्मोड़ा जिला कारागार में बंद ग्राम हकीकतपुर गंगवाली पोस्ट पखनपुर नगीना जिला बिजनौर निवासी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद को अल्मोड़ा से एएसआई दयान दत्त, कांस्टेबल महेश प्रसाद, सूरजनाथ और चालक प्रमोद ध्यानी वाहन संख्या में यूके 07जीए 2770 पर नगीना बिजनौर में पेशी ले लिए ला रही थी। बताया गया है कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब अल्मोड़ा पुलिस कैदी को लेकर काशीपुर कोतवाली अंतर्गत होटल प्रेमदीप के पास पहुंचे तो तभी कैदी ने लघुशंका की इच्छा जाहिर की। जिस पर पुलिस ने वाहन सड़क किनारे रोक लिया। इसी दौरान शाहनवाज पुलिस कर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रही। सूचना पर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने भी सर्च अभियान चलाया लेकिन फरार कैदी का कोई पता नहीं चला। मामले में कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसकी तलाश की जा रही है। वही सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा जेल से एक एसआई समेत तीन पुलिस कर्मी शाहनवाज को लेकर नगीना जा रहे थे, रामनगर रोड पर शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अल्मोड़ा पुलिस कर्मियों की तहरीर के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में काशीपुर पुलिस के साथ ही अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम भी मुल्जिम की तलाशी में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

error: Content is protected !!