पोस्टमार्टम में भी नहीं सुलझी पारस के मौत की गुत्थी। बिसरा रखा सुरक्षित, संदिग्ध लोगो और गवाहों से पूछताछ करेगी पुलिस।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। तीन दिसंबर को रुद्रपुर के रेशमबाडी में बहेड़ी के आठ बर्षीए बालक की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम में भी नहीं सुलझी है, बताया जा की शव गलने की बजह से पोस्टमार्टम में मौत की बजह नहीं खुल पायी है,ऐसे में अब मौत की बजह जानने के लिए पुलिस के पास बिसरा जांच के साथ गवाह और संदिग्ध लोगों से पूछताछ का विकल्प बचा है,
गौरतलब है की 06 दिसंबर को बहेड़ी के गरीबपुरा निवासी महिला लता ने रम्पुरा पुलिस को तहरीर सौंपी थी, महिला का कहना था की वह रेशमबाडी में रहकर मजदूरी करती थी,तीन दिसंबर को जब तीन बजे घर लौटी तो उसका 08 बर्फीले पुत्र पारस चारपाई पर पड़ा था, उसका शरीर अकड़ा हुआ और जीभ निकली हुई थी,और गले में दुपट्टा बंधा हुआ था उसने देखा तो उसके पुत्र की मौत हो चुकी थी, महिला के मुताबिक मकान महिक ने उसे शोर मचाने से रोकने के साथ ही एक बंद गाड़ी मंगाकर शव को उसके गांव भेज दिया,और खुद घर बंद करके चला गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए ऊधमसिंहनगर पुलिस बरेली के डीएम से परमीशन लेने के बाद रविवार को मृतक का शव कर्ब से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया है, बताया जा रहा की पोस्टमार्टम में शव पुराना होने की बजह से मौत की बजह साफ नहीं हो पाती है, ऐसे में पारस के मौत की गुत्थी उलझी ही रह गयीहै,भालकी बरेली पुलिस मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया है।पूरे मामले में मृतक की मां ने जो बात बताई है, उससे एक बात तो साफ़ की पारस की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई है, फिर आठ बर्ष का बालक खुद अत्म-हत्या भी नहीं कर सकता है, ऐसे में पारस की हत्या किसने और क्यों की है,यह अपने आप बड़ा सवाल है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की बजह साफ न होने से पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गयीहै
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के मुताबिक अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है, पोस्टमार्टम हाउस से रिपोर्ट पहले बहेड़ी पुलिस के पास आयेगी, इसके बाद उन्हें मिलेगी,यदि रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है,तो फिर पुलिस मौके पर गवाहों और संदिग्धों से पूछताछ करेगी, जरूरत पड़ी तो बिसरा जांच भी कराई जायेगी। उन्होंने कहा की आठ बर्षीए बालक की मौत कैसे है,इसका जरूर पता लगाया जायेगा।