Latest:
उधमसिंह नगर

प्रगतिशील किसानों के साथ डीएम ने की बैठक।जल संरक्षण के लिए मक्का, दलहनी फसलों को बढ़ावा देने का किया किया आह्वान

 

नरेन्द्र राठौर 

रूद्रपुर– जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद के प्रगतिशील किसानों के साथ शुक्रवार को डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण के साथ ही भूमि की उर्वरता भी बनी रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समर पैडी के स्थान पर मक्का, दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के साथ ही लेमन ग्रास एवं एरोमेटिक फसलों फसलों पर भी विचार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मक्का की नमी मापने में किसी भी प्रकार की मनमानी को रोकने के लिए कम्पनियों में रेफरी के तौर पर कार्मिकों की तैनाती की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मक्का उत्पाद हेतु बीज पर सब्जिडी मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर सब्जिडी हेतु बजट की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने आगामी बैठक में कम्पनी हैड्स को बुलाने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने किसानों से कम्पनियों के साथ एग्रीमेंट कराने हेतु चुनिन्दा समितियों के नाम उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि मक्का उत्पदकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए मण्डी तथा कृषि विभाग के कार्मिकों को शामिल किया जायेगा। बैठक में केवीके के वैज्ञानिकों ने विभिन्न फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, एलडीएम एमएस जंगपांगी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, सहित किसान ठाुकर जगदीश सिंह, अमरजीत सिंह, सतपाल सिंह, गुरमीत सिंह, अमीर अहमद के अलावा विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
———————————————

error: Content is protected !!