Latest:
उत्तराखंड

प्रदेश में किराए के भवनों में चल रहे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं मिल रहा किराया। आंदोलन के मूड में कार्यकत्रियां। संगठन प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री किया मामले को निदेशालय स्तर पर उठाने आहवान

नरेन्द्र राठौर

देहरादून। उत्तराखंड किराये के भवनों में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केन्द्र का लंबे समय से सरकार द्वारा किराया न देने से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में जहां रोष पनप रहा है,वहीं संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन तैयारी कर रहा है। संगठन की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने पांच दिसंबर को निदेशालय स्तर पर मामला उठाने का आह्वान किया है।
संगठन की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने जारी बयान में कहा की  लंबे समय से आंगनवाड़ी भवनों का किराया विभाग द्वारा नहीं दिया गया है कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ प्राप्त नहीं हो पाया है , इस सप्ताह विभाग से संपर्क किया गया केवल यह जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ परियोजनाओं में भवन किराए का भुगतान किया गया है, मेरा उन सभी बहनों से अनुरोध है जिनके आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित किए जा रहे हैं, वह सभी बहने अपने भवन किराए की डिटेल, जो उन्होंने ऑफिस में भी जमा की थी उसको लेकर आप दिनांक 5 दिसंबर को 11:30 बजे निदेशालय पहुंचने का कष्ट करें🙏 अंतिम बार हम विभाग से बात करेंगे नहीं तो फिर संगठन द्वारा इस विषय को लेकर सख्त कदम उठाया जाएगा। बार-बार उत्तराखंड सरकार अपने भाषणों में कहती रहती है कि हम महिलाओं की सुरक्षा आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबंध है लेकिन उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर दिखाई देता है बाल विकास में अधिकांश महिलाएं कार्यरत हैं लेकिन अधिकांश महिलाएं विभाग द्वारा मानसिक शोषण के कारण तनावग्रस्त है इसके खिलाफ हम सभी को आवाज उठानी होगी जिसके लिए आपका पहला कदम 5 दिसंबर को निदेशालय स्तर पर उच्च अधिकारियों से बातचीत करने से बढ़ाया जाएगा। आगे आप सभी लोगों के विचार विमर्श द्वारा ही रणनीति तय की जाएगी।

error: Content is protected !!