Latest:
उधमसिंह नगर

प्रेस क्लब को लेकर पत्रकारों की बैठक आयोजित।दो दर्जन से ज्यादा पत्रकारों ने लिया भाग।कल डीएम को सौंपा ज्ञापन।मठाधीशों की हुई निंदा, सूचना अधिकारी के देखरेख में संचालन पर बनी सहमति

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में पिछले 12 से बंद प्रेस क्लब को लेकर युवा और सड़कों पर दौड़ने वाले पत्रकारों ने स्थिति साफ कर दी है। शहर के एक होटल में आयोजित बैठक में पहुंचे दो दर्जन से ज्यादा पत्रकारों ने साफ कर दिया कि जिस बजह से प्रेस क्लब लंबे समय बंद था उसकी नौवत अब नहीं आने दी जायेगी। सभी ने एक स्वर में कहा की प्रेस क्लब का संचालन जिलाधिकारी के निर्देशन में सूचना विभाग के माध्यम से संचालित करने की मांग की जायेगी। इसके लिए शुक्रवार को सभी पत्रकार जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में पत्रकारों उन लोगों की निंदा की जो प्रेस क्लब में ताले डलवाने के जिम्मेदार है और अब फिर अपने स्वार्थ के लिए ऐसी नौवत खड़ी कर रहे हैं।
बैठक में पत्रकार ललित शर्मा ने कहा की उन्होंने प्रेस क्लब का ताला खुलवाने के लिए पिछले वर्ष मुहिम शुरू की थी, लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों की बजह पिछले वर्ष यह मुहिम पूरी नहीं।इस बर्ष भी यही नौवत खड़ी हुई, लेकिन उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेस क्लब भवन पर पहली बार ध्वजारोहण किया। जिसमें उनका कोई स्वार्थ नहीं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने तो मौके पर पहुंचे और न ही उन्हें राष्ट्रहित का यह काम राश आया। उन्होंने साफ कहा की उनका मकसद प्रेस क्लब के ताले खुलवाना है। पत्रकार नरेन्द्र राठौर ने कहा की शहर कुछ लोग जो अपने आपको पत्रकार बोल रहे वह प्रेस क्लब के मठाधीश बनना चहाते,वह उन युवाओं को पत्रकार नहीं मानते जो वास्तव में पत्रकार हैं, तपती गर्मी, बारिश ठंड में सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा यह सभी वहीं लोग है,जो पत्रकार के नाम पर राजनीति ,दुकानें, प्रापर्टी डीलर का काम कर रहे। सही मायने में ऐसे अधिकांश लोग सही पत्रकारों का शोषण करते आए हैं। इस लोगों की नजर करोड़ों रुपया के प्रेस क्लब पर है। उनकी मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी। प्रेस क्लब को खुलवाने के लिए हर स्तर की लड़ाई लडी जायेगी। कुमाऊं युवा प्रेस क्लब को अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि शहर में चार पत्रकार संगठन है, ऐसे में किसी एक क्वल के व्यक्ति को उसका अधिकार दिए जाने से विवाद की स्थिति पैदा होगी।ऐसे में सूचना विभाग है इसका संचालन करे,तो बेहतर होगा। बैठक को बरिष्ट पत्रकार पूरन रावत,सौरभ गंगवार, सुरेन्द्र गिऱधर,मनीष कश्यप, रंजीत मिस्त्री,भूपेश छिम्वाल,हरिविन्द्रर सिंह चावला, महेंद्र पोपली,भानू चुग, अर्जुन कुमार, गोपाल गौतम अमन सिंह, महेंद्र मौर्य ने भी सम्बोधित किया।सभी ने कहा की पत्रकारिता से जुड़े सभी लोग उनके भाई है, लेकिन जो लोग प्रेस क्लब पर राजनीति कर रहे उनको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।सभी ने एक स्वर में कहा की जिलाधिकारी से मिलकर प्रेस क्लब के ताले खुलवाने और उसका संचालन सूचना विभाग के माध्यम से कराने की मांग की जायेगी।

इस दौरान अनुराग पाल, नरेन्द्र राठौर,पूरन रावत,सौरभ गंगवार, महेंद्र पोपली, मनीष कश्यप, हरविंदर सिंह चावला,ललित शर्मा, एडवोकेट सुरेन्द्र गिरधर, तापस विश्वास,अर्जुन कुमार, महेंद्र मौर्य,अमन सिंह, भूपेश छिम्वाल, रंजीत सम्पादक, सत्यजीत सरकार,सुभोदिती मंडल,सलीम खान,भानू चुघ , गौपाल गौतम, गोपाल भारती, वंदना आर्य,संदीप पाण्डेय, बरीत सिंह, मुकेश मंडल,संजीव कुमार, राजकुमार शर्मा समेत तीन दर्जन पत्रकार मौजूद थे।

error: Content is protected !!