Latest:
उत्तराखंड

फर्जी नंबरों से सड़कों पर दौड़ रहे खनन में लगे वाहन। एआरटीओं ने पकड़ा डंफर,नंबर प्लेट निकली फर्जी। डंफर स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी। एक ही रायलटी से पूरे दिन खनन सप्लाई कर सरकार को लगा रहे चूना

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।  ऊधमसिंहनगर नगर अवैध नाम जिले का नाम रोशन कर रहा है,अवैध खनन,अवैध मिट्टी खनन,अवैध कालोनियों यहां तक के सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन भी अवैध पाए जा रहे हैं। एआरटीओं विपिन कुमार के द्वारा गत दिवस गदरपुर क्षेत्र में पकड़े डंफर का नंबर अवैध पाया है, जिसके बाद डंफर को सीच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।वही रुद्रपुर एआरटीओं की तरफ से डंफर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

 

ऊधमसिंहनगर में सिस्टम की लापरवाही कहे या फिर मिलीभगत! कारण जो भी हर तरफ अवैध कामों का खेल फल-फूल रहा है। अवैध धंधों को करने वालों का किसी का डर भी नहीं रहा है। एआरटीओं रुद्रपुर विपिन कुमार की मानें सोमवार को उन्होंने काशीपुर रोड पर महतोश के पास एक डंफर पकड़ा था,डंपर पर लिखे नंबर पर ग्रीस लगा हुआ था, पास से देखा तो उसपर up 26DT 2897 नंबर अंकित था,शंक होने पर डंफर का चेसिस नंबर चेक किया गया तो पता चला की डंफर असली नंबर UP 24 AT 0361है। यानी की वाहन स्वामी ने डंफर पर अवैध नंबर प्लेट लगाई गयी थी, जबकि डंफर में भरे खनन की रायलटी रात 12 बजे कटी थी, जबकि वह दोपहर 12 बजे महतोश में पकड़ा गया, सवाल यह है क्या 12 घंटे में डंफर बाजपुर से गदरपुर तक पहुंच पाया,या फिर एक ही रायलटी से डंफर पूरे दिन खनन सप्लाई कर सरकार को चूना लगा रहा रहे हैं। इसी तरह पुलभट्टा क्षेत्र 23 अप्रैल को खनन में लगी दो जेसीबी थाने से बिना अनुमति के ही माफिया उड़ा ले गए, एआरटीओं की मानें 23 अप्रैल को गदरपुर में भी चार डंफर पकड़े गए थे, जिन्हें बैगर अनुमति के छोड़ दिया गया।मतलब साफ है की मिलीभगत के खेल का अवैध धंधेबाज फायदा उठा रहे हैं।

error: Content is protected !!