बड़ी खबर,अब दीनदयाल मार्ग के नाम से पहचाना जायेगा काशीपुर बायपास रोड मार्ग चौड़ीकरण को लेकर विधायक, व्यापारी के बीच हुआ मंथन 74-74 फिट के जगह,45-50 फिट हो सकती हो सकती चौड़ाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विधायक शिव अरोरा द्वारा लाए ग्रे काशीपुर बायपास रोड चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर शासन द्वारा मिली स्वीकृति के बाद अब उसकी बाधाएं भी दूर होती नजर आ रही। विधायक और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में इसका इशारा मिला है। हालिकी रोड जितना चौड़ा होना था, उसमें कुछ कटौती पर सहमति बनी है। इधर विधायक ने रुद्रपुर के काशीपुर बायपास रोड का नाम बदलकर दीनदयाल मार्गं करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा रुद्रपुर की काशीपुर रोड होने की बजह से बहार से आने वाले लोग भ्रमित हो जाते हैं।
नाम बदलने से यही स्थिति खड़ी नहीं होगी। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के साथ पहुंचे दुकानदारों ने चौड़ीकरण से होने वाले नुक़सान की बात कही,तो सड़क का चौड़ीकरण कम करने का भी सुझाव रखा। विधायक ने कहा गरीब लोगों को कहीं न कहीं विस्थापित किया जायेगा। वहीं नगर निगम की दुकानों में बैठे लोगों को नगर निगम से वार्ता करनी होगी। विधायक ने कहा की बायपास रोड चौड़ीकरण समय की जरूरत है,यह होकर रहेगा। उन्होंने कहा की इसकी चौड़ाई में कुछ कमी पर अधिकारियों से वार्ता होगा। विधायक ने कहा की वह चहाते है की लोगों का कम से कम नुकसान हो, फिलहाल वह दोनों तरफ से 50-50 चौड़ीकरण करने पर विचार कर रहे हैं,अगर सम्भव होगा,तो इसे 40-45 फिट भी जायेगा। विधायक से वार्ता के बाद व्यापारियों खुशी जताई। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा की वह विधायक शिव अरोरा के भरोसे से संतुष्ट हैं। उन्होंने काफी सकारात्मक भरोसा दिया है। उन्होंने कहा की सड़क चौड़ीकरण भी जरूरी है। विधायक ने जो भरोसा दिया है उसपर सभी पूरी तरह सहमत हैं।