बड़ी खबर,जेल जाने के बाद महाठग सगीर सामिया से बर्खास्त! कंपनी के मालिक जमील ए खान को बचाने के लिए चली सामिया प्रबंधन ने चाल। ऊधमसिंहनगर पुलिस के तेवरों साफ,जमील को जाना ही होगा जेल। करोड़ों की ठगी में जमील का है पूरा हाथ!
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपया ठगने के बाद कानून के शिकंजे में फंसे सामिया लेक सिटी के मालिक जमील ए खान ने अब जेल गए डायरेक्टर सगीर को कंपनी से बर्खास्त कर दिया। सामिया प्रबंधन ने सैकड़ों लोगों से हुई ठगी का पूरा ठीकरा डायेक्टर सगीर पर फोड़ दिया है। लोग इसे कंपनी की बड़ी चाल और कंपनी के मालिक व ठगी मास्टरमाइंड जमील ए खान को कानून के शिकंजे से बचाने की रणनीति बता रहे हैं। फिलहाल एसएसपी मंजूनाथ टीसी के तेवरों से साफ है की ठगों की कोई भी चाल कामयाब नही होने वाली है। खबर है की कानून की शिकंजे में फस चुके सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड ग्रुप की डायरेक्टर्स की आपात बैठक में शनिवार को आयोजित हुई है। जिसमें रुद्रपुर सामिआ लेक सिटी परियोजना के इंचार्ज और डायरेक्टर सगीर खान की सेवाएं कंपनी द्वारा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए ग्रुप के जनसम्पर्क अधिकारी आर० त्यागी ने बताया कि सगीर खान सामिया ग्रुप के डायरेक्टर थे और सामिया लेक सिटी रुद्रपुर परियोजना के इंडिपेंडेंट इंचार्ज थे। कंपनी परियोजनाओं का संचालन अलग अलग जॉन बना कर डायरेक्टर के माध्यम से करती है। जिसके डे टू डे कार्य डायरेक्टर इंचार्ज ही देखता है और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर त्रैमासिक समीक्षा करता है। परियोजनाओं की शिकायत के निराकरण की जिम्मेदारी स्थानीय डायरेक्टर की होती है।
वर्तमान प्रकरण के सम्बन्ध में हेड ऑफिस से समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए थे,किन्तु स्थानीय डायरेक्टर सगीर खान द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और जानबूझ कर लापरवाही बरती जिससे कंपनी की छवि धूमिल हुई साथ ही कंपनी के साथ जुड़े ग्राहकों में गलत सन्देश जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी धोखाधड़ी जैसे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे वो कम्पनी का डायरेक्टर ही क्यों न हो। डायरेक्टर बोर्ड ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है