Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर,वित्तीय अनियमितता में फसी अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रबंध समिति निलंबित। सीडीओ को बनाया प्रशासक

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए शासन ने निलंबन का निर्णय लिया है। फिलहाल अल्मोड़ा सीडीओ को दुग्ध संघ का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंध समिति को कार्यकाल पूरा होने से पहले निलंबित कर दिया है।
अनियमित्ताओं की शिकायत के बाद दुग्ध संघ प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया गया है। 15 सदस्यीय प्रबंधन समिति में 10 निर्वाचित और 5 मनोनीत सदस्य हैं।
करीब 5 महीने पहले अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंध समिति पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने शासन से शिकायत की थी
मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने जांच के आदेश दिये। इसके बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की गई। जांच कमेटी ने मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट दुग्ध विकास निदेशक हल्द्वानी संजय खेतवाल को सौंपी।
निदेशक की ओर से प्रथम दृष्टया प्रबंध समिति की तरफ से वित्तीय अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। जिसके चलते प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत और गहनता से जांच की जाएगी। जांच पूरी होने तक समिति सस्पेंड रहेगी। इस दौरान सीडीओ अंशुल सिंह दुग्ध संघ के प्रशासक रहेंगे।

error: Content is protected !!