बड़ी खबर, ऊधमसिंहनगर में तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड। पुलिस निगरानी से बदमाश के फरार होने पर एसएसपी ने लिया एक्शन।अस्पताल में भर्ती था दरोगा पर बाइक चढाने का आरोपी।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। सिडकुल क्षेत्र में उपनिरीक्षक पर बाइक चढाने के आरोपी के जिला अस्पताल से फरार होने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़ा एक्शन लिया। एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है की मंगलवार को एक महिला का पर्स छीनकर भाग रहे बदमाशों ने सिडकुल में एस आई महेश भट्ट पर बाइक चढ़ा दी, जिससे दरोगा गंभीर रुप से घायल हो, दरोगा का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है,वहीं बाइक गिरने से घायल हुए दो आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, गुरुवार को पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती ट्रांजिट कैंप का संजू अस्पताल से फरार हो गया था, जिससे पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस की की टीमें उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन आरोपी का अभी सुरगा नहीं लगा है।इधर एसएसपी मंजूनाथ ने इसे लापरवाही मानते हुए
सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हेड कानि0 हेम चंद्र, कानि0 कमल सिंह व कानि0 गिरीश चंद्र द्वारा ड्यूटी में बरती घोर लापरवाही व उदासीनता के कारण एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से तीनों कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने मामले में जांच के आदेश भी दिया है