बड़ी खबर,रुद्रपुर में गौरक्ष दल ने गायों से भरा कैंटर पकड़ा,10 गायों के साथ तीन तस्कर दबोचें।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर गौरक्षा दल से तस्करी लिए ले जाती जा रही गायों से भरा एक कैंटर पकड़ लिया। कैंटर से 10 गाय बरामद हुई है। मौके से तीन गौ तस्कर पकड़े गए हैं, जबकि एक मौके से फरार हो गया।
गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष विराट आर्य के मुताबिक पिछले काफी समय से क्षेत्र में गौ तस्करी की सूचना मिल रही थी,बीती रात भी उन्हें एक वाहन से क्रूरता पूर्वक गाय तस्करी की सूचना मिली थी,जिसपर उन्होंने गौ रक्षा दल की टीम बनाकर किच्छा बायपास रोड पर एक कैंटर को रोक लिया। कैंटर ने पहले तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया, लेकिन सभी तरफ से घेरबंदी होने के कारण कैंटर को रोक लिया गया,इस दौरान कैंटर यूं पीछे बैठा एक तस्कर फरार हो गया,वहीं तीन लोगों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। कैंटर में दस गाय क्रूरतापूर्वक भरी हुई थी, जिन्हें मुक्त कराकर पुलिस को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया की कैंटर के पीछे एक गौ तस्कर की कार भी मौजूद थीं,जो बाद में फरार हो गयी,कार का नबंर पुलिस को दे दिया गया है। गौ रक्षा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर का कहना की की जिले से गौवंशीय पशुओं की तस्करी का खेल काफी समय से चल रहा है। रामपुर के तस्कर यह काम गरीब हिंदू लोगों को लालच देकर कराते हैं। हिन्दू संगठनों ने गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया की मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कैंटर पप्पू खान पुत्र हिदायत खान चला रहा था,जबिक पकड़े गये दो अन्य लोगों यूपी के हिंदू बताए जा रहे है