Latest:
उधमसिंह नगर

बड़ी खबर, रुद्रपुर में बाढ की झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बोले अराजक तत्व फैला रहे झूठी सूचना। अफवाह फ़ैलाने वाले में कुछ छुटभईया नेता भी शामिल।आईटी एक्ट तहत है पांच साल की सजा,दस लाख के जुर्माने का प्रावधान

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में कल्याणी नदी में बाढ आने की झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों पर प्रशासन एक्शन ले सकता है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने अराजक तत्वों पर झूठी अफवाह फ़ैलाने की आरोप लगाया है।

मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद कल्याणी नदी में कुछ जल स्तर बड़ा था, बताया जा इसे लोगों ने डाम टूटने से रुद्रपुर में बाढ आने की अफवाह फैला दी थी, जिससे लोगो में दहशत का माहौल है, मामले में एसडीएम मनीष बिष्ट ने भी साफ कर दिया था कि बारिश के बाद खेतों का पानी आने से कल्याणी का जल स्तर कुछ बढ़ा है,जो शाम होते होते कम होना शुरू हो गया है, इसके बाद भी अफवाहों का दौर जारी है। बताया जा की कुछ छुटभईया नेता कल्याणी के नाम पर अपनी राजनीतिक चमका रहे हैं। कानून के जानकारों की मानें आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत झूठी अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों को पांच साल की सजा और दस लाख के जुर्माने का प्रावधान है।

अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कल्याणी नदी में डैम से पानी छोड़े जाने के सम्बन्ध में गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी डैम से कल्याणी नदी में पानी नहीं छोड़ा गया है और न ही पानी छोड़े जाने की कोई संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि टांडा जंगल क्षेत्र में वर्षा के कारण नदी का पानी बढ़ा हैं।

error: Content is protected !!