Latest:
उधमसिंह नगर

बड़ी गुस्ताखी की छोटी कार्यवाही।रुद्रपुर में कांग्रेस नेता शिशुपाल पर मुकदमा। युवक की पिटाई की वीडियो वायरल होने हुई कार्रवाई। सरकारी कार्यालय में सरे-आम हुई घटना।आईपीसी की धारा 323,405 में हुई कार्रवाई

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। शोसल मीडिया पर युवक की पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कांग्रेसी नेता और ठेकेदार शिशुपाल सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है,उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग इसे बड़ी हिमाकत की छोटी कार्यवाही बता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की दलील दी है।

गौरतलब है की बुधवार को शोसल मीडिया पर युवक की पिटाई की वीडियो वायरल हुई थी,पड़ताल में पता चला की था की वीडियो विघुत विभाग के डीजीएम कार्यलय की है,यह पर वादी सुमित भंडारी पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर की टेंडर डालने आया था, लेकिन टेंडर में एक छत्र राज चलाने वाले कांग्रेसी नेता और ठेकेदार को यह मंजूर नहीं था, इसीलिए युवक को उन्होंने विना वजह के ही दो डाला। वीडियो में भी आरोपी की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। युवक की पिटाई करके कांग्रेसी नेता अपने मकसद में कामयाब भी हो गया, क्योंकि डर की बजह युवक टेंडर नहीं डाल पाया। इधर पुलिस ने मामला में एनसीआर नंबर 18 /2023 धारा 323 504 आईपीसी बनाम गुरप्रीत सिंह शिशुपाल यादव दर्ज की है। आरोपी पर जिन धाराओं में कार्यवाही हुई है। उसकी हकीकत हर व्यक्ति जानता है। जबकि सरकारी कार्यालय में दिन दहाड़े हुई घटना में पुलिस चाहती तो अन्य संगीन धाराओं में भी कार्यवाही कर सकती थी, लेकिन पुलिस इस बड़ी घटना का ऐसा न करके सवाल खड़े कर दिए हैं।

error: Content is protected !!