बदनाम सामिया,नीलामी को नहीं मिला खरीददार। प्रशासन फिर लगायेगा नहीं तारीख। कालौनी का बिल्डर सैकड़ों लोगों से कर चुका 200 करोड़ की ठगी। कंपनी का डायरेक्टर हैं जेल में,एमडी जमील अभी फरार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर सामिया लेक सिटी में हुई 200 करोड़ से ज्यादा ठगी से लोग अब सहम गए हैं,आलम यह है की कालौनी की जमीन नीलाम करने को तहसील प्रशासन द्वारा लगाई गयी तारीख पर एक भी खरीददार बोली लगाने नहीं पहुंचा, प्रशासन अब सामिया की जमीन नीलामी की नई तारीख तय करेगा।
सोमवार को सामिया लेक सिटी की जमीन नीलामी होनी थी, तहसील में प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी भी की थी, लेकिन शाम तक एक भी बोलीदाता जमीन की बोली लगाने नहीं पहुंचा। बताया जा रहा की सैकड़ों लोगों से करीब 200 करोड़ की हुई ठगी के बाद लोग डरे हुए हैं। इसलिए कोई भी खरीददार सामिया में अपना पैसा नहीं लगाना चाहता। तहसील नीतू डागर ने बताया की अब जमीन नीलामी की नई तारीख तय की जायेगी,ताकी जमीन बेचकर लोगों का पैसा लौटाया जा सके।
गौरतलब है कि सामिया लेक सिटी में बिल्डर महाठग जमील, डायरेक्टर सगीर खान और कर्मचारियों ने मिलकर लोगो से 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। मामले में पुलिस सात मुकदमे भी दर्ज कर चुकी है,वहीं दो दर्जन तहरीर पर अभी जांच चल रही है। कंपनी का डायरेक्टर सगीर खान और अन्य कर्मी अभी जेल में हैं,तो सामिया का मालिक अभी फरार चल रहा है।