बोतल से फिर बाहर निकलेगा अतिक्रमण का जिन्न। डिस्ट्रिक्ट अस्पताल से सोनिया होटल तक चौड़ीकरण होगा। डीएम ने बैठक कर एक सप्ताह में मांगे प्रस्ताव। हाईवे चौड़ीकरण में निगम, पुलिस, बीएसएनएल विधुत, सिंचाई विभाग के साथ ही दो धार्मिक स्थल भी आयेंगे चपेट में।
नरेन्द्र राठौर।
रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर मे G-20 से नैनीताल हाईवे के अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी की प्यास अभी ठंडी नहीं हुई है। हाईवे चौड़ीकरण के लिए अभी जेसीबी की धमक फिर सुनाई देगी। जिसके तहत कई सरकारी विभागों के अतिक्रमण हटेंग तो निजी अतिक्रमण पर बुल्डोजर गरजता नजर आयेंगे।
इधर सूत्रों की मानें तो G-20 से प्रशासन नैनीताल हाईवे से जितना अतिक्रमण हटाया था,वह चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रशासन जिस प्रकार रोड चौड़ीकरण और ग्रीन वैल्ड बनाने की बात कर रहे, उसके लिए दोनों तरफ से और जगह की जरूरत पड़ेगी। एन एच के अनुसार भी दोनों तरफ से 120-120 फिट जगह की जरूरत होगी। इस हिसाब से गांधी पार्क की दीवार 20 से 25 फिट पीछे जायेगी,तो इंद्रा चौक,नगर निगम,विधुत, सिंचाई,रोडबेस बस डिपो,बीएस एन एल, कोतवाली, एसएसपी कैंप कार्यालय,दो धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाना तय है।
जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शानिवार को कैम्प कार्यालय में सोनिया होटल से जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय तक रोड चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण के सम्बन्ध में बैठक ली।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने एवं जाम से मुक्ति हेतु सड़क का कायाकल्प किया जाये और को सुन्दर व स्वच्छ बनाया जाये। उन्होंने सड़क के दोनो साइड प्रभावी ड्रैनेज सिस्टम तैयार करने, ग्रीन बैल्ट विकसित करने तथा विद्युत एवं पानी पाइप लाइन्स, गैस पाइप लाइन आदि की अण्डर ग्राउण्ड ही व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने लोनिवि, जल निगम, विद्युत, जिला विकास प्राधिकरण को सोनिया होटल से इन्द्रा चौक तक, इन्द्रा चौक से डीडी चौक तक तथा डीडी चौक से जिला चिकित्सालय के पास तक तीन चरणों में स्टीम तैयार कर,एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने लोनिवि के अभियंताओं को तत्काल कैमरे स्थापित करते हुए एक सप्ताह में वीडियोग्राफी करते हुए ट्रैफिक डिटेल जनरेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने रास्ते में स्मार्ट शौचालय की व्यवस्था करने, ग्रीन बैल्ट विकसित करने, स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पर पानी की निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल निगम तथा सिंचाई विभाग के अभियंताओं को कैचमेंट एरिया तथा नालों में पानी के डिस्चार्ज सम्बन्धी जानकारी लोनिवि के साथ साझा करने के निर्देश दिये। इधर सूत्रों की मानें तो G-20 से प्रशासन नैनीताल हाईवे से जितना अतिक्रमण हटाया था,वह चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रशासन जिस प्रकार रोड चौड़ीकरण और ग्रीन वैल्ड बनाने की बात कर रहे, उसके लिए दोनों तरफ से और जगह की जरूरत पड़ेगी। एन एच के अनुसार भी दोनों तरफ से 120-120 फिट जगह की जरूरत होगी। इस हिसाब से गांधी पार्क की दीवार 20 से 25 फिट पीछे जायेगी,तो इंद्रा चौक,नगर निगम,विधुत, सिंचाई,रोडबेस बस डिपो,बीएस एन एल, कोतवाली, एसएसपी कैंप कार्यालय,दो धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाना तय है। हालांकि अभी प्रशासन ने इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन चौड़ीकरण हुए तो इतनी जगहों से अतिक्रमण हटाना तय है।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, परियोजना निदेशक एनएचएआई योगेन्द्र शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मृदुला सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
———————————–