महल हत्याकांड के शूटर पंजाब में गिरफ्तार। पंजाब एसटीएफ और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हुई गिरफ्तारी। शूटरों के पास से तुर्की में निर्मित एक स्वचालित मशीन पिस्तौल बरामद। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने टीम को दिया दस हजार का ईनाम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। काशीपुर क्षेत्र के कुंडेश्वरी में खनन व्यववसाई महल की दिन दहाड़े हत्या कर फरार हुए शूटरों को पंजाब और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये बंबिहा गिरोह के सदस्य बताते जा रहे हैं। एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने शूटरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आरोपियों के पास से तुर्की में निर्मित एक स्वचालित मशीन पिस्तौल सहित तीन विदेशी पिस्तौलें बरामद की गईं ।’’ यादव ने कहा कि चारों उत्तराखंड में 70 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या में कथित रूप से शामिल थे। यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता में एजीटीएफ, पंजाब पुलिस, उधम नगर पुलिस और दिल्ल चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (भाषा) पंजाब और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में बंबिहा गिरोह के चार संदिग्ध शूटरों को मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आरोपियों के पास से तुर्की में निर्मित एक स्वचालित मशीन पिस्तौल सहित तीन विदेशी पिस्तौलें बरामद की गईं ।’’