Latest:
उधमसिंह नगर

महाठगों की कयामत,ठगी का नौ वां मुकदमा। मुकदमे में कंपनी के मो. हासिम,अकील, प्रोजेक्ट मैनेजर चमन गुर्जर,तस्लीम, सैफुल्लाह भी शामिल डायरेक्टर सगीर है जेल में, कालौनी का मालिक जमील फरार।दो और मामलों में दर्ज हो रहा केस

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रियल स्टेट में सबसे बड़ी ठगी करने वाले महाठग जमील अहमद, सगीर अहमद पर धोखाधड़ी का नौ वां केस दर्ज हो गया है। पुलिस इस बार कालौनी के प्रोजेक्ट मैनेजर चमन गुर्जर, अकील अहमद, तस्लीम, सैफुल्लाह,मो. हसीम के खिलाफ भी धोखाधड़ी के खेल में शामिल होने का केस दर्ज किया है।
दिनेशपुर के हरिदासपुर निवासी खागेन्द्र गुप्ता ने सभी के खिलाफ दर्ज कराए केस में कहा की उन्होंने सामिया लेक सिटी में शाप नंबर 203 फास्ट फ्लोर 22.50 लाख में बुक की थी, जिसके उन्होंने 7.50 लाख रुपया भुगतान भी कर दिया था, बाद में बता चला की कालौनी में ऐसी को शाप है नहीं, धोखाधड़ी का अहसास होने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ बदसलूकी की गयी। आज तक उन्हें न दुकान मिली है और न पैसे।
सामिया पर ऐसे आरोप लगाने वाले खाग्रेन्द्र अकेले आदमी नहीं है। कालौनी के मालिक जमील, डायरेक्टर सगीर खान के खिलाफ इससे पहले भी आठ मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें डायरेक्टर सगीर खान पिछले तीन माह से जेल में बंद हैं।ठगी के शिकार 100 से ज्यादा लोगों ने रेरा कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा रखा है। 2.5 करोड़ की रिकवरी में तहसील प्रशासन ने कालौनी की जमीन भी कुर्क कर रखी है।वहीं तीन दर्जन तहरीरों पर पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!