महाविद्यालय की छत बनी मुसीबत,एक साल में चार बार छत पर चढ़े छात्र।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर मौजूद सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में छात्रों का इस साल विरोध नया ट्रेंड मुसीबत का सबब बन गया है, अपनी मांगें मनवाने के लिए रुद्रपुर डिग्री कॉलेज की छत पर चढ़ने की यह एक साल में चौथी घटना है। इससे पूर्व नवंबर 2021 में कॉलेज में एमएससी के नए विषय शुरू करने की मांग के लिए दो छात्र ऑडिटोरियम की छत पर चढ़ गए थे। इसके बाद मार्च 2022 में एमएम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल न होने देने पर एक छात्रा कॉलेज की छत पर चढ़ गई थी। इसके बाद मई 2022 को परीक्षाएं न करवाने पर दीनदयाल कौशल केंद्र के छात्र भी कॉलेज की छत पर चढ़ गए थे
बुधवार की घटना का सार
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में बुधवार को अंकतालिका के नंबर अपडेट कराने के दौरान निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष और प्रोफेसरों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। प्रोफेसर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के लिए निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रों के साथ कॉलेज की छत में चढ़ गया। प्रोफेसरों ने भी छात्र पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। कॉलेज प्रशासन ने इस प्रकरण की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी है।
निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम तिवारी बुधवार दोपहर बाद किसी विद्यार्थी की अंकतालिका के नंबर अपडेट कराने के लिए समाजशास्त्र विभाग में गए थे। विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता सैनी उस समय छात्राओं के आईकार्ड बनवा रही थीं। इस दौरान छात्रनेता व विभागाध्यक्ष के बीच कहासुनी होने लगी। तभी बीच बचाव में आए प्रोफेसर रविंद्र सैनी के साथ भी छात्रनेता व उसके समर्थकों की कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पांडेय के पास अपना-अपना पक्ष रखने पहुंचे। कक्ष से बाहर निकलने के दौरान दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि नौबत धक्कामुक्की और हाथापाई तक आ गई। इसके बाद निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम प्रोफेसर डॉ. रविंद्र सैनी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए।
करीब दो घंटे बाद कॉलेज की छत पर चढ़कर छात्रों ने प्रोफेसर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर प्रोफेसर डॉ. हेमलता ने आरोप लगाया कि छात्रनेता शुभम तिवारी अंकतालिका से संबंधित कार्य करवाने का दबाव बना रहा था। जब उन्होंने कहा कि वह छात्राओं के आईकार्ड बनवाने के बाद नंबर अपडेट करेंगी तो छात्र ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की।
इसके बाद बीचबचाव में आए प्रोफेसर डॉ. रविंद्र से भी मारपीट की जिससे वह चोटिल हो गए और उनका चश्मा भी टूट गया। आरोप लगाया कि छात्रनेता के समर्थकों ने अन्य प्रोफेसरों के साथ भी हाथापाई की। इधर छात्रनेता शुभम ने प्रोफेसर डॉ. रविंद्र सैनी पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
सीओ आशीष भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज में प्रोफेसर और छात्रों के बीच आंतरिक मामले को लेकर विवाद हुआ था। छत पर चढ़े छात्रों को नीचे उतारकर समझाया गया। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। इधर छात्रनेता शुभम ने कहा कि उन्होंने भी प्रोफेसरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। इस संबंध में प्राचार्य डॉ. पांडेय ने कहा कि इस प्रकरण की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी है जो दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।