महाशिवरात्रि पर काशीपुर में पुलिस कुछ बड़ी पहल।सुरक्षा के साथ भोले भक्तों के लिए भंडारे की भी की व्यवस्था। पुलिस के कैंप में हजारों भोलें भक्तों ने ग्राहण किया भोजन। पुलिस के काम की हो रही जमकर तारीफ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल जल लेकर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा में मुस्तैद काशीपुर पुलिस ने उनके भंडारे की व्यवस्था कर अनोखी पहल की है। काशीपुर पुलिस के इस काम की जमकर तारीफ हो रही तो एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर के काम की सराहना की है।
शनिवार को होने वाली महाशिवरात्रि का समय अब अंतिम पड़ाव पर है। हरिद्वार कांबड लेकर लौट रहे कांवरिया तेज से अपने गंतव्य पर पहुंच रहे, लोग जगह जगह कांवरियों के स्वागत के साथ भंडारा आयोजित कर रहे,तो पुलिस उनकी सुरक्षा में लगी हुई है। इधर ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में पुलिस की तरफ से कांवरियों को जल पान के साथ ही भोजन ग्रहण करने के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ सीओं काशीपुर वन्दना शर्मा, कोतवाली मनोज रतूड़ी ने पूजा अर्चना के साथ किया।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया की पुलिस की तरफ से लगे भंडारे में हजारों शिव भक्तों ने भोजन ग्रहण किया,भंडारे के दौरान कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गयी थी, काशीपुर में पुलिस द्वारा लगाए गए भंडारे में एसपी काशीपुर अभय सिंह के साथ, एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी पहुंचे, उन्होंने पुलिस के कार्यों की तारीफ की। काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी अक्सर समाज सेवा के ऐसे काम पहले भी करके लोगों का दिल जीतने रहे,इससे पहले वह अपने व अपने पुत्र के जन्मदिन पर भी गरीबों बच्चों के बीच नजर आये थे। शोसल मीडिया उनकी जमकर तारीफ हुई थी।