महिला प्रोफेसर के साथ शादी पहले से बनाएं सम्बन्ध,15 लाख न मिलने पर तोड़ी शादी। महिला ने एसएसपी को पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर विधि प्रोफेसर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा दहेज में 15 लाख रुपये नहीं देने पर रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसने विधि व्यवसाय का कोर्स किया है। वर्तमान में विधि की प्रोफेसर है। उसकी शादी के लिये ललित चौहान पुत्र वेदप्रकाश सिंह निवासी ग्राम कोठा महमूद थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से रिश्ते की बात चली थी। 29 अक्टूबर 2022 की शाम 4 बजे ललित चौहान, बबिता देवी पत्नी वेदप्रकाश सिंह, वेदप्रकाश सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम कोठा महमूद थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उसके घर रिश्ता करने के लिये, टांडा उज्जैन काशीपुर आये, और बताया कि ललित चौहान असम राज्य में आयकर विभाग मे स्टैनो के पद पर कार्यरत है और उसके साथ उसकी माता-पिता की मौजूदगी में रिश्ता कर दिया। रिश्ते में लगभग 50,000 रुपये खर्च हो गये। रिश्ता होने के उपरान्त ललित चौहान ने उससे कहा कि मुझे कुछ वार्तालाप शादी को लेकर करनी है। उसने सोचा कि हमारा रिश्ता हो चुका है, अब हम बात कर सकते हैं। वह ललित चौहान के साथ अन्य कमरे में चली गई। ललित चौहान ने कहा कि अब हम दोनों बहुत जल्द ही पति-पत्नी बनने वाले हैं, इतना कहते ही ललित चौहान ने उसके शरीर के साथ अश्लीलता की। और उसकी बिना अनुमति के जबरन ललित चौहान द्वारा गलत कार्य किया गया। इसके बाद ललित चौहान अपने परिवार के साथ यह कहकर गया कि मैं जल्द ही शादी की तिथि बताऊंगा। 17 नवंबर 2022 को सुबह लगभग 10 बजे उसकी माता के फोन पर ललित के माता-पिता का फोन आया और कहा कि हमारे बेटे को दहेज में 15 लाख रुपये दोगे, तब हम शादी करेंगे, अन्यथा हमारे लड़के के लिये बहुत लड़कियां मिल रही हैं, जो मुंह मांगा दहेज देगें। उसके माता-पिता ने 15 लाख रुपये देने में असमर्थता जताई तो ललित चौहान के माता-पिता द्वारा उससे किया हुआ रिश्ता तोड़ दिया और यह धमकी दी कि तुमसे जो हो वो कर लेना। जब उसको यह बात पता चली कि ललित चौहान कई जगह लड़कियों से रिश्ता करने जाता है, तो वह लडकियों को शादी का झांसा देकर उनसे अश्लीलता और सम्बन्ध बनाता है। उसकी व उसके माता-पिता की समाज में काफी बदनामी हुई है, जिससे उसको काफी मानसिक आघात पहुंचा है। उसने घटना की रिपोर्ट टांडा उज्जैन चौकी में दी, किन्तु कोई कार्यवाही हुई। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।