माफी पर हो सकती है बागियों की वापसी,भट्ट। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिया बड़ा बयान।बोले जिलाध्यक्षों से मांगनी होगी माफी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। भाजपा में बगावत के बाद बड़ी से बहार किए गये नेताओं पर प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहां की बागी अगर माफी मांगे तो उसकी वापसी पर विचार किया जा सकता है उन्होंने साफ किया बागियों को जिलाध्यक्ष से ही माफी मांगनी होगी,साथ ही यह भी तय करना होगा की भविष्य में वह पुर्नावृर्ति नहीं करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट बुधवार को रुद्रपुर के होटल में बोल रहे थे, बागियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की बगावत करने वाले को छ: बर्ष के लिए बाहर किया जाता है, यदि वह वापसी चाहते हैं तो उन्हें अपने जिलाध्यक्ष से माफी मांगनी होगी। बिना जिलाध्यक्ष की अनुमति के बागियों कै माफी नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा की बागियों को वापसी से पहले यह करना होगा की भविष्य में बगावत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा की भाजपा अनुशासित पार्टी है, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
गौरतलब की विधान सभा चुनाव के दौरान बगावत करने वाले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई लोगों को भाजपा ने पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी मंयक कक्कड़, योगेश वर्मा,अमित नारंग,वेद ठुकराल आदि मौजूद थे।