उधमसिंह नगर

मिठाइयों की दुकानों से खाघ सुरक्षा विभाग ने लिये नमूने। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर, बाजपुर व जसपुर विभाग की टीम ने छापेमारी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में खाघ सुरक्षा विभाग की टीम ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को काशीपुर, बाजपुर व जसपुर क्षेत्र में मिठाई बनाने व बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण किया।

टीम ने आठ जगहों से विभिन्न मिठाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन जोशी ने बताया की दीपावली के मध्येनजर पिछले काफी दिनों खाघ पदार्थों बनाने व बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया की मिलावटखोर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

error: Content is protected !!