मुखर्जीनगर में टेलीफोन टाबर लगाने से भड़के लोग। हंगामा कर जताया विरोध।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर के मुखर्जीनगर में नजूल की जमीन पर बने भवन में टेलीफोन टाबर लगाने से भड़के लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने मामले में विधायक शिव अरोरा वह मेयर रामपाल सिंह से भी मामले की शिकायत की है।
भाजपा नगर महामंत्री राधेश शर्मा के मुताबिक मुखर्जीनगर में मंदिर के मैदान में प्राइमरी स्कूल के पास नजूल भूमि पर निर्मित भवन में अवैध रूप से टावर लगाया जा रहा है। घनी बस्ती में अवैध रूप से लग टेलीफोन टाबर का लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना की घनी बस्ती में टाबर अभी भी हादसे का सबब बन सकता है। लोगों इस मामले में स्थानीय पार्षद की भूमिका पर भी सवाल उठाए। लोग रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और मेयर रामपाल से मिले टावर को हटाए जाने की मांग की और नारेबाजी की इस दौरान विधायक श्री शिव अरोड़ा जी और मेहर श्री रामपाल जी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया इस मौके पर निहार रंजन सरकार प्रदीप विश्वास शंकर विश्वास अनिल विश्वास कर विश्वास निरापद सरदार लकी कांत सुधना मंडल कनक मंडल प्रफुल्ल मंडल विष्णु रंग प्रताप मंडल उदल प्रजापति चंदन मिश्रा विकास सैनी हरेंद्र अधिकारी रवि मंडल सहित अनेक लोग थे इस अवसर पर मुखर्जी नगर शक्ति केंद्र के सह संयोजक शंकर विश्वास ने कहा जान देकर भी टावर को हटाएंगे