रम्पुरा के लोग फिर देंगे कांग्रेस का साथ, शर्मा।महानगर अध्यक्ष ने पप्पू कोली को बनाया वार्ड अध्यक्ष। जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी का हुआ स्वागत
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपुर(खबर धमाका)।् महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर में वार्ड कमेटियों के गठन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में वार्ड नं- 24 रम्पुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने सभी की सहमति से वार्ड अध्यक्ष के लिए पप्पू कोली के नाम की घोषणा की।
कर्मचारी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विरेन्द्र कोली की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस की सभा में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ ही वरिष्ठ काग्रेस नेता गोपाल भसीन का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभा में सीपी शर्मा ने सभी की राय लेने के बाद पप्पू कोली को वार्ड का अध्यक्ष घोषित किया। इस दौरान कर्मचारी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विरेन्द्र कोली ने कहा कि भाजपा ने हमेशा रम्पुरावासियों को ठगने का काम किया है। रम्पुरा वासी अब जाग चुके हैं और वोट बैंक समझकर रम्पुरा की जनता को छलने वालों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।
सभा में सीपी शर्मा ने कहा कि रम्पुरा के कर्मठ और जमीन से जुडे पप्पू कोली को वार्ड अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है इससे वार्ड में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड की भोली भाली जनता को महिलाओं को भाजपा के नेताओं ने कभी कमेटियों के नाम पर कभी पैसे दुगने करने के नाम पर तो कभी पल्स कंपनी के नाम पर झूठे सब्जबाग दिखाकर लूटा है। ऐसे लोगों को जनता के सामने बेनकाब किया जायेगा और गरीबों की मेहनत की कमाई को लूटने वालों को सबक सिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा वापस दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा। महानगर अध्यक्ष ने कहा जिस तरह से कर्नाटक की जनता ने भाजपा का घमण्ड चूर किया है उसी तरह नगर निगम चुनावों में रुद्रपुर रमपुरा की जनता विकास कार्यों के बल पर कांग्रेस को चुनेगी और बजरंग बली की कृपा और आशीर्वाद से भ्रस्टाचार का सफाया करेगी
जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा विकास पुरूष भूतपूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का रम्पुरा से विशेष लगाव था। उन्होंने रम्पुरावासियों को हमेशा अपने परिवार का हिस्सा माना। अब समय आ गया है कि रम्पुरावासी एक बार फिर एकजुट होकर आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे और रम्पुरा के चारों वार्डों में पार्षद कांग्रेस का होगा। साथ ही साथ ही कांग्रेस का मेयर बनाने में भी रम्पुरा की जनता का अहम योगदान होगा।
कांग्रेस नेता गोपाल भसीन ने कहा रम्पुरा के लोग भाजपा के जुमलों से परेशान हो चुके हैं। रम्पुरा की जनता का इस्तेमाल हमेशा वोट बैंक की तरह होता रहा है। कांग्रेस ने हमेशा रम्पुरा की जनता का सम्मान किया है। कांग्रेस ने कभी जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया। गरीबों को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने रम्पुरावासियों ने भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार रहने का आहवान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राम अवतार शर्मा, सियाराम कोली, बनारसी दास, कोमिल राम कोली, कुंवर पाल कोली, नत्थू राम कोली, राजू कोली, हरीश कोली, कृष्ण कोली, हुकम सिंह भंडारी, चन्द्रभान कोली, जितेन्द्र कोली, राजू कोली, शंकर कोली, बनारसी दास, वासुदेव कोली, भूपेंद्र ठाकुर, रमेश कोली, जागन लाल, विपिन कोली, यादो देवी, सरबती देवी, हरदेई देवी, रूपन देवी, बाबू कोली, चमेली देवी, विद्या देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहै।