उधमसिंह नगर

रम्पुरा में दशहत फैलाने वाले आधा दर्जन युवकों पर केस। युवक को घर से बुलाकर की थी जान से मारने की कोशिश।युवक ने दौड़कर कथा स्थल में छिपकर बचाई थी जान

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। रम्पुरा में युवक को कथा सुनने के बहाने बुलाकर मारपीट और तमंचा टेककर फायर करने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी शिवम चंद्रा समेत आधा दर्जन अपराधियों पर केस दर्ज कर लिया।शिवम चंद्रा पर पिछले सप्ताह भी मारपीट का केस दर्ज हुआ था।

गौरतलब है की शनिवार की रात रम्पुरा में कोतवाली से कुछ दूरी पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कुछ अपराधियों ने दहशत फैला दी थी। कुछ युवकों एक युवक की कनपटी पर तमंचा टेक उसकी जान लेने की कोशिश की थी। अपराधियों ने फायर किया था, लेकिन वह मिस हो गया। जिसके युवक ने मारपीट शुरू कर दी। युवक ने कथा में छिपकर जान बचाई थी। मामले में सोमवार को एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें शिवम चंद्रा तमंचा लहराता नजर आ रहा था। मामले में युवक के भाई धर्मेन्द्र निवासी वार्ड नंबर 23ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा की उसके भाई किशन पाल को साजिश के तहत गगन दिवाकर नामक युवक ने फोन करके कथा सुनने के लिए बुलाया था। इसके बाद जब उसका भाई पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद शिवंम चंद्रा,गगन दिवाकर,विवेक गुप्ता उर्फ वाण्टेड, राहुल व उसके साथियों ने हमला बोल दिया। सभी के पास लाठी डंडे व हथियार मौजूद थे, शिवम चंद्रा ने उसके भाई पर तमंचा टेक कर फायर कर दिया, लेकिन गनीमत यह रही की फायर मिंस हो गया। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर वीडियो में भगदड़ साफ नजर आती थी

इधर पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 307 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!