उधमसिंह नगर

राष्ट्रीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता के लिए रुद्रपुर से टीम तमिलनाडु रवाना। मेयर रामपाल ने फूल मालाओं पहनाकर दी शुभकामनाएं

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। तमिलनाडु में आगामी 17 से 19 फरवरी को होने जा रही टेनिस बॉल राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम को मेयर रामपाल सिंह और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्या ने फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए विदा किया और उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
अंडर 14 टेनिस बॉल क्रिकेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु के सोलंगूर शहर में 17 दे 19 फरवरी को प्रस्तावित है। जिसमें उत्तराखंड के – अध्यांश , अमृत सिंह, अभिजोत ,अभिकरण, सूर्यांश , प्रभजोत , सोहित, हर्षवर्धन, वैभव, अनमोल , सानिध्य, एकांश, समृद्ध , जतिन, कुणाल, सौरव, र्सवाज आदि खिलाड़ी भाग ले रहे है।उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व कोच राजेश चौहान और टीम मैनेजर विक्रांत करेंगे।
प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से 30 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह खेल टेनिस की बॉल से खेला जाता है जिसमें 9 खिलाड़ी खेलते हैं और 6 ओवर का यह मैच होता है जिसमें छक्का मारना आउट होता है 30 मीटर की इसकी बाउंड्री होती है ।महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत एवं कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने टेनिस बॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हुआ है । यह खेल भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों की सूची में शामिल है इस खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में छूट एवं खेल कोटा मिलता है।
मेयर रामपाल सिंह ने खिलाड़ियों को फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए विदा किया एवं विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, सोनू अनेजा, राजकुमार कोली, गिरीश पाल, नंदलाल शर्मा, विपिन कोली आदि लोग उपस्थित रहे

error: Content is protected !!