Latest:
उधमसिंह नगर

राष्ट्रीय महिला आयोग की वीमेन काउंसलर इशू चन्द्रा ने सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग के कोचिंग विंग का किया उदघाटन

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर।   राष्ट्रीय  महिला आयोग की वीमेन काउंसलर इशू चन्द्रा ने सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग के कोचिंग विंग का उदघाटन किया।

श्रीमती इशू चन्द्रा ने अपने एनजीओ निर्भयता के माध्यम से भी महिला जागरूकता के क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया है।
वर्ष २०१९ से कार्यरत सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग (सी.एस.एम.) ने कई छात्रों को सफल करियर के निर्माण में योगदान दिया है। इनके द्वारा छात्रों ने अच्छी स्कालरशिप प्राप्त की है। यहाँ कुशल एवं अनुभवी फैकल्टी द्वारा कक्षा ५ से दस तक सारे विषयों की उच्च स्तरीय कोचिंग प्रदान की जायेगी।
सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग में विद्यार्थी पढ़ाई व्यक्तित्व एवं करियर के सही दिशा निर्देशन

error: Content is protected !!