रुद्रपुर एआरटीओं कार्यलय में आरटीओं का छापा।कार्यलय के बहार दुकानें सजाकर बैठे दलालों में मचा हड़कंप। मंडलायुक्त के मुख्यालय पर पहुंचाने से पहले पहुंचे आरटीओं
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी के औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान आरटीओ सैनी ने कार्यालय के बाहर एक कार से भारी मात्रा में ड्राइविंग लाइसेंस और आर. सी बरामद की है, जिसकी जांच उन्होंने एआरटीओ पूजा नयाल को दी है।आरटीओ ने मंडलायुक्त रावत के डीएम कार्यालय पहुंचे से पहले यह कार्यवाही की है।
हल्द्वानी आरटीओ संदीप सैनी रूद्रपुर एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के लिये पहुचे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के हर एक पटल की जानकारी ली और लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उसके बाद आरटीओ सैनी ने कार्यालय के बाहर खड़े लोगो से भी पूछताछ की। जहां उन्होंने सड़क के किनारे खड़ी कार की भी तालाशी ली तो उस कार से भारी मात्रा में लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बरामद की। पूछताछ पर कार का ड्राइवर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया, जिसके चलते उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी अपने कब्जे में ले लिये। आरटीओ की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया और आसपास खड़े कई दलाल रफूचक्कर हो गए। आरटीओ सैनी ने मामले को गंभीर मानते हुए पूरे मामले की जांच एआरटीओ पूजा नयाल को सौंप दी है। उनका कहना है की आम लोगो को दलालों के चक्कर मे न पड़ कर कार्यालय से खुद काम करवाना चाहिए। बता दें की पिछले सप्ताह मंडलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित आरटीओ कार्यालय में आचनक छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें भारी अनियमितताएं मिलीं थीं, मंडलायुक्त ऊधमसिंहनगर दौरे के दौरान एआरटीओं कार्यलय भी छापामार सकते थे, इससे पहले एआरटीओं ने रुद्रपुर पंहुचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा दिया ।