पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर निकले प्रसेनजीत का रुद्रपुर में हुआ स्वागत।अब तक साइकिल से कर चुके हैं 2996 किलोमीटर की यात्रा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। देश में लगातार दूषित हो रहे पर्यावरण बचाने व रक्तदान के फयादे का संदेश लेकर निकले प्रसेनजीत दास कल मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचे, जहां पर समाजसेवी एवं युवा पंजाबी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भारत भूषण चुघ समेत तमाम लोगों ने स्वागत कर उनके कार्यों की सराहना की।
इस दौरान प्रसेनजीत ने साइकिल से कैसे पर्यावरण को बचाया जा सकता है,इसके क्या क्या फायदे हैं। पर्यावरण कैसे हमारे जिंदगी में जहर घोल रहा है। इसकी जानकारी दी। उन्होंने रक्तदान से कैसे कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। इसको लेकर भी सभी से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की अपील की।
जैसा कि सबको विदित है कि पर्यावरण बचाओ तथा रक्तदान को लेकर अनेकों महिम चल रही है इसी कड़ी में एक और मुहिम श्री प्रसेनजीत दास जिन्हें जोजो कुमार के नाम से भी जाना जाता है वह अपने मिशन *साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ और गो ग्रीन को साइकलिंग तथा *साल में कम से कम दो बार रक्तदान को लेकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए आम जनमानस को रक्तदान एवं पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए आज दिनांक 11 सितंबर 2023 को 53 दिन मे 2996 km का सफर करके रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर पहुंचने तक की यात्रा के दौरान हेल्प टू अदर्स सोसाइटी के अध्यक्ष श्री जगजीत सिंह गोल्डी जी से लगातार संपर्क रहा, जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष श्री भारत भूषण चुग जी द्वारा श्री प्रसेनजीत जोजो जी का भव्य स्वागत किया गया जिस दौरान समाजसेवी सरदार दिलजीत सिंह, श्री नवनीत शर्मा, श्री अंकित मुरादिया, सरदार जसप्रीत सिंह अरविंद कन्नौजिया अंजुल त्यागी कुलवीर सिंह सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे । प्रसेनजीत का रात्रि विश्राम की व्यवस्था शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पर डॉक्टर मनदीप सिंह द्वारा की गई तथा स्वागत रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में श्री सत्यम शर्मा एवं दिव्यांशु द्वारा किया गया।