Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर पुलिस का बड़ा खुलासा,14 बाइकों के साथ,पांच आटोलिफ्टर गिरफ्तार।पुलिस को चैंकिंग के दौरान मिली सफलता।पुलिस टीम का दो हजार का मिला ईनाम

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। कोतवाली पुलिस ने चैंकिंग अभियान के दौरान 14 बाइकों के साथ पांच आटोलिफ्टरों को धर दबोचा। पकड़े गए सभी आरोपी शहर के ही बताएं जा रहे हैं।एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने खुलासा करने वाली टीम को दो हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

बरामद बाइकों के साथ कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की गिरफ्ता में आटोलिफ्टर 

बुधवार को सीओं सदर के कार्यकाल में आटोलिफ्टर गैंग का एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा किया। उन्होंने बताया की शहर व आसपास के क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की का गठन किया गया था। पुलिस ने चैंकिंग अभियान के दौरान बिना नबंर की बाइक दौडा रहे शिवम यादव उर्फ सिम्मी पुत्र नेत्रपाल यादव निवासी भदईपुरा रोककर चैक किया तो बाइक चोरी की निकली। इसी तरह सचिन पाल पुत्र उमा सिंह उर्फ बाबू राम निवासी गढ्ढ़ा कालौनी वार्ड नंबर 16,विशाल उर्फ झींगा पुत्र राम प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 14 गढ्ढ़ा कालौनी रुद्रपुर,सचिन यादव उर्फ छिंदा पुत्र रामप्रसाद निवासी वार्ड नंबर 14 भदईपुरा रुद्रपुर, भगवान बाबू शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी वार्ड नंबर 12 दूधिया नगर को भी चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दस और बाइकें बरामद की है। एसपी क्राइम के मुताबिक आरोपी क्षेत्र से बाइक चोरी कर यूपी व अन्य जगहों पर बेंचने का काम करते थे। पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर,एसएसआई अर्जुन गिरी,कमाल हसन,एसआई सुनील बिष्ट,महेश कांडपाल, आशोक कुमार, कांस्टेबल अमित जोशी, महेंद्र कुमार,विशाल रावत, दीपचंद,नरेश जोशी शामिल थे।

error: Content is protected !!