Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में आज सजेगा श्री श्याम कीर्तन दरबार, पूर्व विधायक ठुकराल की मंशा को लगेगा एक और झटका। अतिथियों की लिस्ट में शामिल मुख्य अतिथि सीएम धामी, अतिविशिष्ट अतिथि केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ समेत कई अधिकारी के पहुंचाने की उम्मीद हुई धूमिल। पर्दें के पीछे रहकर काम रहे पूर्व विधायक ठुकराल

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर के गांधी पार्क में 06 मई की शाम को होने जा रहे श्री श्याम कीर्तन में सीएम पुष्कर सिंह, केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व अन्य प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के पहुंचने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। बताया जाता की कार्यक्रम संयोजकों ने सभी के हामी के बैगर ही उन्हें अतिथियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। जबकि अथिति जिसे बनाया जाता उससे पहले उसकी हामी लेना जरूरी होता है। बताया जा रहा कार्यक्रम आयोजकों ने ऐसा नहीं किया,और सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए अतिथियों की लिस्ट में सीएम धामी समेत ऐसे लोगों का नाम जोड़ दिया है, जिन्हें खुद कार्यक्रम में अथिति बनाए जाने की जानकारी नहीं है।

आपको बता आज शाम से गांधी पार्क में शुरू हो रहे कार्यक्रम में महशूर गायक कन्हई मित्तल धूम मचाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक ने संजय ठुकराल व अन्य लोग पिछले काफी समय समय से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान जुटे हैं, उन्होंने अपने कार्ड में मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह, अतिविशिष्ट अतिथियों में केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, कैविनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,मेयर रामपाल सिंह और मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं नीलेश आन्नद भरणे, डीएम ऊधमसिंहनगर युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी का नाम लिखा है। कार्ड शोसल मीडिया के में डालकर खूब प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।इधर कार्यक्रम शुरू होने से पहले जो खबर आ रही है,वह एक गंभीर सवाल है। बताया जाता की आयोजन में मुख्य अतिथि और अतिविशिष्ट अतिथि जिन्हें बनाया है, उन्हें खुद इसकी जानकारी नहीं है। और न ही उनके कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है।
जानकारों की मानें तो यूं तो यह धार्मिक कार्यक्रम है। लेकिन पर्दे के पीछे रहकर इसके काम रहे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की कार्यक्रम के पीछे दूसरी मंशा छिपी हुई है। वह भीड़ जुटाकर और अपनी ताकत का एहसास कराना चाहते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। उन्होंने पिछले दिनों बाबा साहब के जन्मदिन पर भी उन्होंने शोभा यात्रा को हाईजैक कर ऐसा करने का प्रयास किया था, लेकिन उस कार्यक्रम की हकीकत किसी छिपी नहीं है, इसबार उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से ताकत दिखाने का दिखाने का प्रयास किया है। मुख्य अतिथि में सीएम और अतिविशिष्ट अतिथियों में केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री भट्ट का नाम जोड़कर उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि वह अभी भी भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़े हुए हैं,ऐसे में यदि सीएम पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम में पहुंचते हैं,तो उनकी मंशा पूरी हो जायेगी, लेकिन यदि नहीं पहुंच तो पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के लिए इसे बड़ा झटका माना जायेगा।
बाक्स
कार्यक्रम संयोजक संजय ठुकराल की मानें तो उन्होंने सभी लोगों को कार्ड दिए हैं। उनकी टीम ने कार्ड देने के बाद ही अतिथियों का नाम कार्ड में छपवाया है।

error: Content is protected !!